scorecardresearch
 

प्‍लेसमेंट: IIT-BHU के छात्र को 1.20 करोड़ रुपए सालाना का ऑफर

IIT-BHU में चल रहे प्‍लेसमेंट में सबसे बड़ा ऑफर 1.20 करोड़ रुपए सालाना का दिया गया है. जानिए पूरी डिटेल्‍स...

Advertisement
X
IIT-BHU
IIT-BHU

Advertisement

IIT-BHU में चल रही प्‍लेसमेंट प्रक्रिया में इस बार कई बड़ी कंपनियां शामिल हुई हैं. इन कंपनियों ने सबसे अधिक कंप्‍यूटर साइंस, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के ग्रेजुएट्स को प्‍लेसमेंट में चुना है.

स्‍कूली बच्‍चों का ड्रग्‍स लेना चिंता का विषय, जल्‍द रिपोर्ट दे केंद्र: सुप्रीम कोर्ट

इस दौरान सबसे बड़े ऑफर्स कंप्‍यूटर साइंस ग्रेजुएट्स को मिल रहे हैं. इनमें सबसे ज्‍यादा का पैकेज अमेरिका की कंपनी ओरेकल ने 1.20 करोड़ रुपए सालाना का एक छात्र को दिया है.

एक जनवरी से सीबीएसई के स्कूल होंगे कैशलेस

संस्‍थान के ट्रेनिंग और प्‍लेसमेंट ऑफिस ने जानकारी दी है कि इस बार सबसे ज्‍यादा कंप्‍यूटर साइंस के छात्रों को प्‍लेसमेंट मिली है. गौरतलब है कि पिछले साल कंप्‍यूटर साइंस के एक छात्र को 2.27 करोड़ के पैकेज का ऑफर गूगल ने दिया था.

Advertisement

इस साल यह प्‍लेसमेंट 1 दिसंबर को आरंभ हुआ और 19 दिसंबर तक चलेगा. अभी तक 90 कंपनियां कैंपस में आ चुकी हैं और उन्‍होंने 500 से अधिक छात्रों को ऑफर दिए हैं.

IIT टॉपर के पिता ने बीएमडब्ल्यू कार लेने से किया मना, कहा- बदले में लैपटॉप ही दे दो...

बता दें कि इस साल अब तक का दूसरा बड़ा ऑफर 90 लाख रुपए सालाना पैकेज का है, जो कंप्‍यूटर सांइस के ही दो छात्रों को मिला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement