scorecardresearch
 

राजकोट: सौराष्‍ट्र यूनिवर्सिटी में केमेस्ट्री का पेपर लीक, परीक्षा स्‍थगित

राजकोट की सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में B.Sc सेमिस्टर 5 का केमेस्ट्री पेपर आज लीक हो गया. इसके बाद परीक्षा स्‍थगित कर दी गई.

Advertisement
X
सौराष्‍ट्र यूनिवर्सिटी
सौराष्‍ट्र यूनिवर्सिटी

Advertisement

एक बार फिर सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में पेपर लीक हो गया है. इस बार B.Sc सेमिस्टर 5 के केमेस्ट्री का पेपर लीक हुआ. ये पेपर आज था लेकिन सुबह पेपर शुरू होने से पहले ही प्रश्‍नपत्र की कॉपी वाट्सएप पर मौजूद थी. छात्र इसे धड़ल्‍ले से शेयर कर रहे थे.

जैसे ही इस बात की जानकारी controller of examination को लगी तो उन्‍होंने जांच शुरू की और पाया कि जो पेपर छात्रों के बीच शेयर किया जा रहा था, वह असली था.

वाट्सएप पर लीक हुआ बीटीसी का पर्चा

सुबह 10.30 बजे शुरु होने वाले पेपर को 9 बजे ही रद्द कर दिया गया. आज इस पेपर में 3,300 छात्र बैठने वाले थे.

बता दें कि ऐसा पहली बार नही हुआ है कि सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में कोई पेपर लीक हुआ है. इससे पहले भी कई बार पेपर लीक हो चुके हैं.

Advertisement

21 अक्‍टूबर को होगी परीक्षा
सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में अब 21 अक्टूबर को केमेस्ट्री की परीक्षा ली जाएगी.

Advertisement
Advertisement