scorecardresearch
 

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा 10वीं में त्रिभुवन शर्मा बने टॉपर

RSOS 10th Result 2019 घोषित: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर ने 25 जून, 2019 को क्लास 10 बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. माध्यमिक कक्षा के छात्रों के लिए RSOS परिणाम 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. छात्र अपने स्कोर rsosapp.rajasthan.gov.in से सीधे देख सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

RSOS 10th Result 2019 घोषित: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर ने 25 जून, 2019 को क्लास 10 बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. माध्यमिक कक्षा के छात्रों के लिए RSOS परिणाम 2019 आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. छात्र अपने स्कोर rsosapp.rajasthan.gov.in से सीधे देख सकते हैं.

RSOS ने इससे पहले RSOS कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया था. इसका कुल पास प्रतिशत 34.85 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष के पास प्रतिशत से 1.17 प्रतिशत से अधिक था. पिछले साल राजस्थान ओपन स्कूल ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम एक ही तारीख को घोषित किए थे. परीक्षा मई, 2019 में आयोजित की गई थी.

त्रिभुवन शर्मा बने टॉपर

राजस्थान ओपन स्कूल से त्रिभुवन शर्मा ने RSOS कक्षा 10 की परीक्षा में 85.60 प्रतिशत के साथ टॉप किया है.

Advertisement

RSOS 10 वीं परिणाम 2019 घोषित: ये है पास प्रतिशत

इस साल कुल पास प्रतिशत 44.58 प्रतिशत रहा. बता दें कि RBSE राजस्थान कक्षा 10 वीं की परीक्षा 8 मार्च को अंग्रेजी से शुरू हुई और 2 अप्रैल को संस्कृत साहित्य के साथ संपन्न हुई थी.

RSOS 10th Result 2019 घोषित: ऐसे चेक करें

स्टेप 1: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) की आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें.

स्टेप 2: होमपेज पर, राजस्थान RSOS 10 वीं परिणाम 2019 पर क्लिक करें.

स्टेप 3: नए लॉग-इन पृष्ठ पर, अपना रोल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें और राजस्थान RSOS 10 वीं परिणाम 2019 सामने आ जाएगा.

स्टेप 5: मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसी का प्रिंट आउट लें.

RSOS 10 वीं परिणाम 2019: यहां भी कर सकते हैं चेक

    rsosapp.rajasthan.gov.in

    rajasthan.result91.com

    eductaion.rajasthan.gov.in

    indiaresult.com

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड के बारे में:

RSOS माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल स्तर के निजी छात्रों के लिए बोर्ड है. यह बोर्ड पूरे राजस्थान राज्य में स्थित परीक्षा केंद्रों के माध्यम से माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक क्लासेज के लिए परीक्षा आयोजित करता है. राज्य स्तर का कार्यालय एकलव्य भवन, आरके शिक्षा संकुल, जेएलएन मार्ग, जयपुर में स्थित है.

Advertisement
Advertisement