scorecardresearch
 

SBI की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ये 5 सवाल

अगर आप SBI Bank PO परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं तो जरूर जानें इन सवालों के जवाब...

Advertisement
X
SBI Questions
SBI Questions

Advertisement

अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको करंट अफेयर्स के इन सवालों के जवाब जरूर जानने चाहिए. जानिए इन 5 सवालों के जवाब...

1. अमेरिकी कंपनी ‘एप्पल’ ने किस व्यक्ति को भारत में नए प्रमुख के रूप में मई 2016 में नियुक्त किया है?
(a) टीना जोसेफ (b) संजय कौल (c) टीना मुनीम (d) दीपिका सक्सेना

2. किस धार्मिक गुरु की 13 मई 2016 को कनाडा में एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई?
(a) बाबा हरदेव सिंह (b) आशाराम बापू (c) कृपालु महाराज (d) निर्मल बाबा

3. किस उच्चतम न्यायालय ने विमान सेवा प्रदाता कंपनी पर एक दिव्यांग के साथ दुर्व्यहार करने के कारण 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया?
(a)  स्पाइसजेट (b) एयर इंडिया (c) जेट एयरवेज (d) गो एयरवेज

4. फोर्ब्स की नई लिस्ट के अनुसार स्पेन का कौन सा फुटबॉल क्लब दुनिया का सबसे अमीर फुटबॉल क्लब है.
(a) रियल मैड्रिड (b) बार्सिलोना (c) मैनचेस्टर युनाइटेड (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Advertisement

5. साल 2015 के सिविल सेवा परीक्षा में किस उम्मीदवार ने टॉप किया है?
(a) अंजलि चौहान (b) टीना डाबी (c) जयति सिंह (d) अनुपम शर्मा

1. (b) संजय कौल 2. (a) बाबा हरदेव सिंह 3. (a) स्पाइसजेट 4. (a) रियल मैड्रिड 5. (b) टीना डाबी

Advertisement
Advertisement