भारत के टॉप कॉलेजों में प्लेसमेंट का यह सीजन स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है. टॉप सैलरी पाने में पिछले साल के मुकाबले इस साल 28 फीसदी की बढ़त हुई है.वहीं, भारत के टॉप तीन आईआईएम में इस महीने के बाद प्लेसमेंट होंगे.
कई कंपनियां शुरुआती दौर में ही कॉलेजे के बेहतर टैलेंट को ज्यादा से ज्यादा पैकेज देकर रिक्रूट करना चाहती है. भारत के टॉप कॉलेजों में शामिल दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन, लेडी श्री राम कॉलेज (LSR) और सेंट जेवियर्स में करीब 15.0-16.5 लाख सालाना पैकेज में कई कंपनियां स्टूडेंट्स को हायर कर रही हैं. पिछले साल इन कॉलेजों में 10-14.7 लाख तक की प्लेसमेंट हुई थी.
LSR में प्लेसमेंट के पहले सीजन में 65 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट किया गया. पिछले साल यह आंकड़ा 48 था. वहीं, इस साल सबसे ज्यादा 15.5 लाख रुपए का पैकेज है, जहां पिछले साल यह महज 13 लाख था.
ये हैं कॉलेजों की टॉप रिक्रूटर कंपनियां:
McKinseyCo
Deutsche Bank
Credit Suisse
Bain & Co
Citibank