scorecardresearch
 

7,947 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर दिलाकर VIT यूनिवर्सिटी ने बनाया रिकॉर्ड

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) यूनविर्सिटी के कुल 7,947 स्टूडेंट्स काे इस साल कैंपस प्लेसमेंट मिला है. यह रिकॉर्ड हायरिंग पांच अलग-अलग इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और सर्विस कंपनियों ने की है. 

Advertisement
X
VIT Students
VIT Students

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) यूनविर्सिटी ने इस साल कुल 7,947 स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट करवाया है. ये प्लेसमेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और सर्विस कंपनियों ने किया है. कैंपस में इस साल दूसरे साल के मुकाबले सबसे ज्यादा हायरिंग हुई है.

Advertisement

कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विस , एक्सेंचर, इंफोसिस और विप्रो ने कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा लिया था. कैंपस में 1 से 15 सितंबर के बीच प्लेसमेंट राउंड चला था. यूनिवर्सिटी प्रेस रिलीज के मुताबिक, कॉग्निजेंट ने 1,914, टीसीएस ने 1,864, एक्सेंचर ने 1,472, इंफोसिस ने 1,456 और विप्रो ने 1,241 उम्मीदवारों को नौकरी दी. भारत में यह पहली बार हो रहा है कि किसी एक कैंपस में पांच कंपनियों ने जाकर 1000 से ज्यादा अलग-अलग स्टूडेंट्स को नौकरी का ऑफर दिया हो.

वहीं कॉग्निजेंट ने 1,914 स्टूडेंट्स को हायर करके एक रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि VIT चार बार सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट कराने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हो चुका था और इसकी ओर से इस बार भी रिक्रूटमेंट नंबर्स को लेकर रिकॉर्ड का आवेदन भेजा जाएगा.

Advertisement
Advertisement