सीबीएसई बोर्ड में इस बार कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम में 90 फीसदी से ज्यादा मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स की तादात बढ़ी है.
पिछले साल के मुकाबले इस साल सात फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स के 90 फीसदी से ज्यादा मार्क्स आए हैं. ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी की फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट 100 फीसदी तक जा सकती है.
एक्सपर्ट की मानें तो फर्स्ट कट ऑफ 100 फीसदी रहने की संभावना है. पिछले साल सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट आते ही श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट में 97.5 फीसदी मार्क्स की घोषणा की थी, वहीं रामजस कॉलेज की लिस्ट 95.5-97.5 फीसदी के बीच थी.
आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट 25 जून को जारी होगी. इसके एडमिशन 25-27 जून के बीच होंगे.