बंद हो रहे भारत के बी-स्कूलों के लिए एक राहत भरी खबर है. दुनिया भर की एमबीए डेस्टिनेशन की लिस्ट के टॉप-5 में भारत भी शामिल है.
इस बात का खुलासा ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल की स्टडी में हुआ है. दरअसल ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल के बी-स्कूल काइटेरिया, क्वॉलिटी ऑफ फैकल्टी, जॉब प्लेसमेंट जैसी तमाम प्रक्रिया के दौरान यह बात सामने आई है कि एमबीए की पढ़ाई के लिए दुनिया की टॉप-5 डेस्टिनेशंस में भारत भी शामिल है.
वहीं अमेरिका की बात की जाए तो यहां एमबीए स्टूडेंट्स में काफी गिरावट दर्ज की गई है. 2010 में जहां 73 फीसदी एमबीए स्टूडेंट्स यहां पढ़ाई कर रहे थें वहीं अब सिर्फ 66 फीसदी स्टूडेंट्स ही रह गए हैं. वहीं ये प्रतिशत यूके में 6 फीसदी, कनाडा में 5 फीसदी, फ्रांस और भारत में 3 फीसदी है.आपको बता दें कि ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल दुनिया भर में 6100 ग्रेजुएट बिजनेस एंड मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड का आयोजन करती है.