scorecardresearch
 

शिक्षा के मुद्दे पर भारत और आस्ट्रेलिया में करार

भारत और आस्ट्रेलिया ने आज दोनों देशों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए संयुक्त रूप से 10 लाख आस्ट्रेलियाई डालर की वित्तीय प्रतिबद्धता पर सहमति जताई है.

Advertisement
X
Smriti Irani
Smriti Irani

भारत और आस्ट्रेलिया ने आज दोनों देशों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए संयुक्त रूप से 10 लाख आस्ट्रेलियाई डालर की वित्तीय प्रतिबद्धता पर सहमति जताई है.

इसके अलावा दोनों देशों ने भारत के अकादमिक नेटवर्क की वैश्विक पहल का लाभ उठाने का भी फैसला किया है जिससे आस्ट्रेलियाई शिक्षाविद भारत आ सकें और यहां शैक्षणिक समुदाय के साथ बेहतरीन रिश्ता स्थापित कर सकें.

दोनों देशों ने तकनीकी और पेशेवर शिक्षा, स्कूली तथा व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण सहित उच्च शिक्षा और अनुसंधान में मौजूदा भागीदारी को और मजबूत करने के लिए सहमत मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्‍टैंडिंग (MoU) एमओयू पर भी दस्तखत किए. इस करार पर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी तथा आस्ट्रेलिया के शिक्षा और प्रशिक्षण मंत्री क्रिस्टोफर पाइन ने दस्तखत किए.

Advertisement
Advertisement