भारत और आस्ट्रेलिया ने आज दोनों देशों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए संयुक्त रूप से 10 लाख आस्ट्रेलियाई डालर की वित्तीय प्रतिबद्धता पर सहमति जताई है.
इसके अलावा दोनों देशों ने भारत के अकादमिक नेटवर्क की वैश्विक पहल का लाभ उठाने का भी फैसला किया है जिससे आस्ट्रेलियाई शिक्षाविद भारत आ सकें और यहां शैक्षणिक समुदाय के साथ बेहतरीन रिश्ता स्थापित कर सकें.
दोनों देशों ने तकनीकी और पेशेवर शिक्षा, स्कूली तथा व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण सहित उच्च शिक्षा और अनुसंधान में मौजूदा भागीदारी को और मजबूत करने के लिए सहमत मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) एमओयू पर भी दस्तखत किए. इस करार पर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी तथा आस्ट्रेलिया के शिक्षा और प्रशिक्षण मंत्री क्रिस्टोफर पाइन ने दस्तखत किए.