scorecardresearch
 

भारत में पहली बार ट्रांसजेंडर बनीं कॉलेज की प्रिंसिपल

पश्चिम बंगाल का कृष्णनगर वुमेन्स कॉलेज सुर्खियों में है. इस कॉलेज को मानबी बंधोपाध्याय के रूप में पहला ट्रांसजेंडर प्रिंसिपल मिल रहा है.

Advertisement
X
Kalyani University
Kalyani University

पश्चिम बंगाल का कृष्णनगर वुमेन्स कॉलेज सुर्खियों में है. इस कॉलेज को मानबी बंधोपाध्याय के रूप में पहला ट्रांसजेंडर प्रिंसिपल मिल रहा है. भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी ट्रांसजेंडर को कॉलेज का प्रिंसिपल बनाया जा रहा है.

Advertisement

मानबी 9 जून को प्रिंसिपल का चार्ज संभालेंगी. इस बारे में खुशी व्यक्त करते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा,' मैं कॉलेज सर्विस कमीशन की ओर से लिए गए इस फैसले से खुश हूं.'

आपको बता दें कि ट्रांसजेंडर मानबी फिलहाल विवेकानंद सतोवार्षिकी महाविद्यालय में बांग्ला की एसोसिएट प्रोफेसर हैं. कृष्णनगर वुमेन्स कॉलेज कल्याणी यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड है. इस कॉलेज के वीसी रतन लाल का कहना है कि मानबी अच्छी इंसान होने के साथ-साथ एक अच्छी एडमिनिस्ट्रेटर भी हैं.

कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन और तकनीकी शिक्षा मंत्री का कहना है कि हमें स्ट्रोंग पर्सेनेल्टी वाली वाले इंसान की जरूरत थी, जो कॉलेज को सही तरीके से चला सके.

Advertisement
Advertisement