scorecardresearch
 

देश में 274 मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज : स्मृति ईरानी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया कि देश में NAAC द्वारा मान्यता प्राप्त 274 यूनिवर्सिटीज और 7,070 कॉलेज हैं.

Advertisement
X
HRD Minister - Smriti Irani
HRD Minister - Smriti Irani

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि देश में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा मान्यता प्राप्त 274 यूनिवर्सिटीज और 7,070 कॉलेज हैं. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC)से मिली जानकारी के हवाले से केंद्रीय मंत्री ईरानी ने बताया कि देश में कुल 676 यूनिवर्सिटीज और 37,204 कॉलेज हैं.

Advertisement

देश की ऊपरी सभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए ईरानी ने कहा, 'शैक्षिक संस्थानों की गुणवत्ता जानने के लिए प्रत्यायन एकमात्र विश्वसनीय तरीका है. यूजीसी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, नैक द्वारा देश के 274 यूनिवर्सिटीज और 7,070 कॉलेज को मान्यता दी गई है.'

नैक, यूजीसी द्वारा स्थापित एक ऑटोनोमस संस्था है, जो देश के उच्च शैक्षिक संस्थानों का मूल्यांकन करती है और उन्हें मान्यता प्रदान करती है.

उन्होंने बताया कि यूजीसी ने क्वालिटी एजुकेशन देने वाले कॉलेजों की पहचान की एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत 221 कॉलेजों को 'कॉलेज विद पोटेंशियल फॉर एक्सिलेंस' (CPE) का दर्जा दिया गया है.

इनमें से 10 कॉलेजों को 'कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस' भी दिया जा चुका है.

ईरानी ने बताया कि देश में 184 प्राईवेट यूनिवर्सिटीज और 17,803 प्राईवेट कॉलेज भी संचालित हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement