scorecardresearch
 

विश्व मलेरिया दिवस: इस बीमारी से भारत में हर साल होती हैं 2 लाख मौतें

आज दुनियाभर में विश्व मलेरिया दिवस मनाया जा रहा है. जानें मलेेरिया से कितनी मौतें होती है .

Advertisement
X
विश्व मलेरिया दिवस
विश्व मलेरिया दिवस

Advertisement

हर साल 25 अप्रैल को मलेरिया जैसे गंभीर बीमारी पर काबू पाने के लिए विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य मलेरिया से लोगों को जागरूक और उनकी जान की रक्षा करना है. विश्व मलेरिया दिवस की स्थापना मई 2007 में 60वें विश्व स्वास्थ्य सभा के सत्र के दौरान की गई थी. आपको बता दें, मच्छरों के कारण फैलने वाली इस बीमारी में हर साल कई लाख लोग जान गंवा देते हैं.

देखें क्या कहते हैं आंकड़े

- पूरी दुनिया की 3.3 अरब जनसंख्या में लगभग 106 से देश हैं जिनमें मलेरिया का खतरा है.

- साल 2012 में मलेरिया के कारण लगभग 6,27,000 मौतें हुई जिनमें से अधिकतर अफ्रीकी, एशियाई, लैटिन अमेरिकी बच्चे शामिल हैं.

- भारत में मलेरिया के सबसे ज्यादा मामले उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, त्रिपुरा और मेघालय और नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों से आए हैं.

Advertisement

59 साल पहले पड़ी थी देश में पंचायती राज व्यवस्था की नींव

- 2016 में दुनियाभर में मलेरिया के 21.60 करोड़ मामले दर्ज हुए और 4.45 लाख मौतें हुर्इं.

- 2015 में मलेरिया में 21.10 करोड़ मामले थे और 4.46 लाख मौतें हुर्इं थी.

- मलेरिया से मुक्ति पाने के लिए 2030 तक केंद्र सरकार ने देश को मलेरिया से मुक्त करने की योजना बनाई थी.

- आपको बता दें, भारत दुनिया का चौथा ऐसा देश है जहां मलेरिया से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं.

- मलेरिया बीमारी में सबसे ज्यादा मौतें नाइजीरिया में हुई है. मलेरिया पर 2017 में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट बताती है कि भारत दुनिया के उन 15 देशों में शामिल है जहां मलेरिया के सबसे अधिक मामले आते हैं. टाइम्स ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 69 फीसदी मौतें मलेरिया से होती हैं.

- साल 2010 में जारी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट ने द लंसेट के एक पेपर का हवाला देते हुए कहा कि मलेरिया से भारत में सालाना 2, 05,000 लोगों की मौत होती है.

'900 साल के सूखे की वजह से खत्म हुई थी सिंधु घाटी सभ्यता'

भारत में मलेरिया के आंकड़े

- विश्व स्वास्थ्य संगठन की जारी रिपोर्ट में साल 2001 में 20.9 लाख मामले दर्ज किए गए और 1,005 लोग मौत के शिकार हुए.

Advertisement

- साल 2014 में 11 लाख मामले दर्ज किए गए और 561 लोग मौत की चपेट में आ गए.

जानें किस दिन भारत में चली थी पहली ट्रेन

मेलेरिया से इन देशों को मिली राहत

70 और 80 के दशक में यहां मलेरिया की वजह से कई मौतें हुई. जिसके बाद श्रीलंका और किर्गिस्तान में ऐंटी मलेरिया अभियान चलाया गया और मलेरिया फैलने से रोका गया.

मलेरिया क्या है?

मलेरिया एक प्रकार के परजीवी प्लाजमोडियम से फैलने वाला रोग है. जिसका वाहक मादा एनाफिलीज मच्छर होता है. जब संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है तो संक्रमण फैलने से उसमें मलेरिया के लक्षण दिखाई देने लगते हैं.

ऐसे पहचानें मलेरिया

- ठंड देकर बुखार आना

- सिददर्द होना

- उल्टी हो भी सकती है और नहीं भी

- कमर में दर्द होना

- कमजोरी लगना

Advertisement
Advertisement