scorecardresearch
 

इंडिया रैंकिंग 2017: देश का टॉप कॉलेज बना दिल्‍ली का मिरांडा हाउस

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इंडिया रैकिंग 2017 जारी कर दी है. जानिए देश का टॉप कॉलेज कौन सा है...

Advertisement
X
COLLEGE GIRLS
COLLEGE GIRLS

Advertisement

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंडिया रैकिंग 2017 जारी कर दी है. ये रैंकिंग नेशनल इंस्‍टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी NIRF ने तैयार की है.

इस रैंकिंग में देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्‍टीट्यूटस, टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, यूनिवर्सिटीज के अलावा टॉप कॉलेजों की लिस्‍ट भी जारी की है.

इंडिया रैंकिंग 2017: ये हैं देश के टॉप 10 मैनेजमेंट संस्‍थान

इस लिस्‍ट में दिल्‍ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर चेन्‍नई का लोयाला कॉलेज है और तीसरे नंबर पर दिल्‍ली का ही श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स है.

बेस्‍ट इंस्‍टीट्यूट
इस लिस्‍ट में जामिया हमदर्द को देश का बेस्‍ट फारमेसी इंस्‍टीट्यूट बताया गया है. 

इंडिया रैंकिंग 2017: टॉप 5 में IIT का दबदबा, IISC पहले स्‍थान पर

ऑल इंडिया रैंकिंग
इस रैकिंग की खास बात ये है कि इसे ऑल इंडिया स्‍तर पर लागू किया गया है. इसलिए जो संस्‍थान टॉप 5 में जगह बना पाए हैं, उनकी गुणवत्‍ता को और अधिक बेहतर करने के लिए सरकार विशेष प्रयास करेगी.

Advertisement
Advertisement