scorecardresearch
 

हेल्‍थकेयर इंडेक्‍स में बांग्‍लादेश, भूटान, नेपाल से भी नीचे है भारत

हेल्‍थकेयर में भारत की हालत कैसी है इसका पता हाल ही में आए इंडेक्‍स के आंकड़ों से चलता है. आप भी डालिए इन पर एक नजर...

Advertisement
X
हेल्‍थकेयर इंडस्‍ट्री का बुरा हाल
हेल्‍थकेयर इंडस्‍ट्री का बुरा हाल

Advertisement

एशिया के अन्‍य देशों के मुकाबले भारत, हेल्‍थकेयर में काफी पिछड़ा हुआ है. ये बात एक रिपोर्ट में सामने आई है. ये रिपोर्ट यूके के मेडिकल जर्नल The Lancet में प्रकाशित की गई है. इसमें कहा गया है कि हेल्‍थकेयर भारत की स्थिति अन्‍य एशियाई देशों के मुकाबले काफी खस्‍ता है. इसमें बांग्‍लादेश, भूटान, श्री लंका और चीन का नाम है. यानी हेल्‍थकेयर के मामले में इन सभी से हम नीचे स्‍थान पर हैं. 

भारत में 50% डॉक्टर हाइपरटेंशन की गिरफ्त में

इस रिपोर्ट में 195 देशों से लिए गए डाटा को दिखाया गया है. 25 साल के इस डाटा को 1990 से 2015 तक के आधार पर बताया गया है. डाटा में दिखाया गया है कि इस समयकाल में भारत में सोशल-इकनॉमिक ग्रोथ हुई है पर वह हेल्‍थ केयर डिपार्टमेंट में अपने लक्ष्‍यों को हासिल नहीं कर पाया है.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, भारत के हेल्‍थ केयर इंडेक्‍स में 14.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. 25 साल में ये 30.7 से बढ़कर 44.8 पर पहुंच गया है. इसक बावजूद भी ये श्रीलंका (72.8), बांग्‍लादेश (51.7), भूटान (52.7) और नेपाल (50.8) से ये काफी कम है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भार में Neonatal disorders से होने वाली मौतों की रोकथाम करने में खराब रिकॉर्ड रहा है, इसका इंडेक्‍स रेट 14 दिखाया गया है.

भारत में 75 फीसदी डॉक्टर हुए काम के दौरान हिंसा के शिकार, IMA का शोध

किस बीमारी में कितने नंबर
rheumatic heart diseases में भारत ने 25 का इंडेक्‍स हासिल किया है, टीबी में 26, किडनी की बीमारियों में 20 है. वहीं डायबिटीज में 38, अपेंडिक्‍स में 38 और अल्‍सर में 39 है.

कौन हैं भारत से कम
आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान ही ऐसे SAARC देश हैं जिन्‍हें भारत से कम रैकिंग मिली है. पाकिस्‍तान का हेल्‍थ इंडेक्‍स 43.1 है तो अफगानिस्‍तान का 32.5 है.

Advertisement
Advertisement