6 मार्च से शुरू हो रहे इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर शुरू हो रहा है. इस फेयर में करीब 100 जानी-मानी यूनिवर्सिटी और कॉलेज शामिल होंगे जिनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स भी शामिल हैं.
पांचवां भूटान इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर 6-7 मार्च को होगा जिसका आयोजन भूटान वाणिज्य एवं उद्योग मंडल करेगा. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि भारत, नेपाल, थाइलैंड, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और भूटान के करीब 100 यूनिवर्सिटीज, कॉलेज, स्कूल एवं अन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स भी मेले में हिस्सा ले रहे हैं और वे एडमिशन एवं स्कॉलरशिप आदि के बारे में सूचना देंगे.
बीसीसीआई मेले के सहभागियों एवं आंगुतकों के लिए बी2बी बैठक और संगोष्ठियां जैसे संबद्ध कार्यक्रम भी आयोजित करेगा.
इनपुट भाषा से