इंडिया टुडे एजुकेशन समिट 2015 का एक दिवसीय आयोजन मध्य प्रदेश के भोपाल में किया जा रहा है. इस आयोजन में देशभर की कई जानी मानी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समिट के चीफ गेस्ट होंगे.
शिक्षा पर चर्चा के लिए आयोजित किए जा रहे इस महामंच में मध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल होंगे. इसके अलावा एआएसईसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल के चांसलर श्री संतोष कुमार चौबे, मध्य प्रदेश की वरिष्ठ आएएस अधिकारी श्रीमती रश्मि अरुण शमी, श्री प्रवीर कृष्ण, प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य और एक्टर सौरभ शुक्ला, नायिका स्वरा भास्कर, और उच्च शिक्षा मंत्री उमा शंकर गुप्ता, आइएएस ऑफिसर डा. अरूणा शर्मा शामिल होंगे.
जानिए कौन-कौन लोग होंगे शामिल:
श्री कैलाश विजयवर्गीय, उद्योग मंत्री मध्य प्रदेश शासन
कैलाश जी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कुशल शासक होने के साथ ही संस्कृति और संगीत के भी मर्मज्ञ हैं. मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र की नुमाइंदगी करने वाले कैलाश जी राष्ट्रीय राजनीति में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं, खासकर पिछले साल के अंत में हरियाणा चुनाव में पार्टी की जीत में उनकी बड़ी भूमिका रही. मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं.
श्रीमती रश्मि अरुण शमी
मध्य प्रदेश की वरिष्ठ आएएस अधिकारी हैं. वह राज्य शिक्षा केंद्र की कमिश्नर सह निदेशक पद पर तैनात हैं. शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और प्रदेश को शिक्षा के नक्शे पर बाकी देश से कदमताल कराने के प्रयास में वह लगातार जुटी हैं.
श्री प्रवीर कृष्ण, प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य
मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी हैं. श्री कृष्ण अपने प्रशासनिक अनुभव के साथ ही विषद अकादमिक हस्तक्षेप के लिए भी खास पहचान रखते हैं. उनकी यह खासियत है कि वे किसी विषय की गहराई और बारीकी में जाते हैं और नीति निर्धारण में कठिन से कठिन विषय को जन सामान्य के अनुकूल बनाते हैं.
सौरभ शुक्ला
सौरभ शुक्ला ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म सत्या के कल्लू मामा के किरदार के साथ बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई. वे थिएटर की दुनिया के एक जाना-माना नाम हैं. वे टेलीविजन ऐक्टर, स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर भी हैं. जॉली एलएलबी, बर्फी, किक और पीके उनकी बेहतरीन फिल्मों की फेहरिस्त के कुछ ताजा नाम हैं.
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर तनु वेड्स मनु के अपने किरदार के साथ युवा दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहीं और फिर उन्होंने रांझणा में बनारस की लड़की का ऐसा रोल किया कि वह घर-घर में पहचाना नाम बन चुकी हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में सलमान खान के साथ प्रेम रतन धन पायो शामिल है.
अमय खुरेसिया
अमय खुरेसिया भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हैं. वे बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज रह चुके हैं. वह 1999 की भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वे मध्य प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं.
उमा शंकर गुप्ता, उच्च शिक्षा मंत्री
भोपाल की राजनीति में तीन दशक से अधिक के समय से सक्रिय गुप्ता की छवि सरल और जनता से घुलने-मिलने वाले नेता की है. शिक्षा मंत्री के महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने से पहले वह मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और भोपाल के मेयर भी रह चुके हैं. उच्च शिक्षा विभाग की कमान मिलने के बाद से वह लगातार प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षा संस्थानों के विकास में जुटे हैं.
डॉ. अरुणा शर्मा
डॉ. अरुणा शर्मा (आइएएस-1982), दूरदर्शन की डीजी रही हैं. अभी पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेट्री हैं. वह राज्य की डेवलपमेंट कमिश्नर हैं और राज्य के कौशल विकास का जिम्मा इन्हीं के ऊपर है.