scorecardresearch
 

CBSE पेपर लीक: पायलट बोले- सरकार के किसी शख्स ने नहीं ली जिम्मेदारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) पेपर लीक मामले में सरकार पर विपक्ष का हमलावर रुख जारी है. अब राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी पेपर लीक को लेकर सरकार पर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत: सचिन पायलट
इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत: सचिन पायलट

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) पेपर लीक मामले में सरकार पर विपक्ष का हमलावर रुख जारी है. अब राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी पेपर लीक को लेकर सरकार पर आरोप लगाए हैं. पायलट ने कहा है कि सरकारी के किसी भी शख्स ने इस मामले में जिम्मेदारी नहीं ली है और 30 लाख बच्चों को दोबारा परीक्षा में हिस्सा लेना होगा.

पायलट ने 'इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत' कार्यक्रम में सरकार पर कई मुद्दों को लेकर आरोप लगाए. हर बात का दोष पीएम मोदी को देने के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह और मोदी के लिए आप अलग कानून नहीं बना सकते हैं और मोदी जी से सवाल क्यों नहीं किया जा सकता है? साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार के किसी भी शख्स ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.

Advertisement

16 साल के इस लड़के ने रात डेढ़ बजे CBSE को दी थी पेपर लीक की जानकारी

पायलट ने कहा कि जिम्मेदारी लेने के बजाय आरोप-प्रत्यारोप का खेल चल रहा है, लेकिन किसी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. बता दें कि इससे पहले पायलट समेत कई कांग्रेसी नेता पेपर लीक मामले में सरकार पर आरोप लगा चुके हैं. कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि देश के करोड़ों बेरोजगार युवा सड़कों पर हैं और मोदी सरकार व्यवस्थागत तरीके से एक-एक कर देश की संस्थाओं को तबाह कर रही है. दरअसल, केंद्र सरकार ने संस्थाओं को बर्बाद करने में पीएचडी हासिल कर ली है.

पूरे देश में नहीं होंगे CBSE 10वीं के री-एग्जाम! जल्द आएगा शेड्यूल

कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि सरकार के संरक्षण में पेपर लीक हुआ है और सरकार पर कई सवाल भी उठाए गए हैं. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि 8 दिसंबर 2017 को गुजरात से पीएम मोदी की चहेती को अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में पेपर लीक हो रहे हैं तब महिला निदेशक गुजरात में अपनी माउंटेयनरिंग किताब को प्रमोट करने गई हुई हैं.

Advertisement
Advertisement