scorecardresearch
 

इंडिया टुडे-नीलसन सर्वे 2015: ये हैं मास कॉम के बेस्ट कॉलेज

शिक्षेतर गतिविधियों, विदेशी विनिमय कार्यक्रमों और तकनीकी प्रशिक्षण पर बल देकर सिम्बायोसिस अपने छात्रों को मुहैया कराता है मीडिया में करियर के लिए माकूल दक्षता.

Advertisement
X

कई नुक्कड़ नाटकों और जिम्मेदारी के साथ सोशल मीडिया के इस्तेमाल के बारे में जागरूकता. पिछले साल सिम्बायोसिस इस्टीट्यूट ऑफ मीडिया ऐंड कम्युनिकेशन (एसआइएमसी) के छात्रों ने पुणे पुलिस के साथ मिलकर यही किया. कुछ महीने बाद एक छात्र निकोलो गोवोनी ने इटली की एक जेल के साथ इंटर्न किया जहां कैदियों के पुनर्वास का काम चल रहा था. छात्रों को मिलने वाले ऐसे ही तमाम विविध अवसर हैं जिनके चलते एसआइएमसी देश में जनसंचार का सबसे पसंदीदा संस्थान बन चुका है. लगातार तीसरे साल यह संस्थान सर्वश्रेष्ठ जनसंचार संस्थानों में शीर्ष पर आया है. इसके बाद दिल्ली का लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन है और तीसरे स्थान पर बेंगलूरू स्थित क्राइस्ट यूनिवर्सिटी का मीडिया विभाग है.

Advertisement

पुणे में सिम्बायोसिस के विमान नगर परिसर में स्थित एसआइएमसी को कॉलेज की प्रतिष्ठा, अकादमिक गुणवत्ता, छात्रों पर ध्यान और इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में सबसे ज्यादा अंक मिले हैं. इस साल के सर्वेक्षण में एक नया संस्थान आया है इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, फिल्म ऐंड टेलीविजन स्टडीज, कोलकाता जो दसवें स्थान पर है. पिछले साल टॉप 10 की सूची से बाहर रहने के बाद इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली और एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, नोएडा वापस चौथे और पांचवें स्थान पर आ गए हैं.

एसआइएमसी में पाठ्यक्रम कुछ इस तरीके से तैयार किया गया है ताकि उद्योग को प्रशिक्षित और कुशल मीडियाकर्मी दिए जा सकें, जो शुरुआत में ही कम्युनिकेशन के सभी क्षेत्रों में दक्ष हों. इसीलिए यहां छात्रों को फिल्म और टीवी, पत्रकारिता, विज्ञापन व जन संपर्क में प्रशिक्षित किया जाता है और अपनी पसंद के क्षेत्र में काम करने को प्रोत्साहित किया जाता है. चौतरफा शिक्षण और व्यक्तित्व विकास को सुनिश्चित करने के लिए संस्थान विविध किस्म की गतिविधियां मुहैया कराता है जैसे मनोरंजक क्लब, फिल्म समारोह और विशेषज्ञों के विशेष व्याख्यान. पिछले साल संस्थान ने विमान टॉकीज की शुरुआत की थी जिसमें हर पखवाड़े स्वतंत्र फिल्मकार कॉलेज में स्क्रीनिंग और चर्चा के लिए आते थे. यह कार्यक्रम सार्वजनिक था, जिसमें कोई भी जा सकता था.

Advertisement

एसआइएमसी में व्यावहारिक शिक्षण पर ज्यादा जोर दिया जाता है. मावल की बेडसी गुफाओं से लेकर पंचगनी में मैप्रो की इकाई तक संस्थान ने 56 अध्ययन यात्राएं छात्रों को करवाई हैं. पत्रकारिता के छात्रों के लिए दिलचस्प प्रशिक्षण अहमदनगर में विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया दौरा रहा. एसआइएमसी के निदेशक अनुपम सिद्धार्थ कहते हैं, “हमारे यहां के छात्र न सिर्फ अकादमिक रूप से उत्कृष्ट होते हैं बल्कि पेशेवर चुनौतियों का चतुराई से सामना कर सकते हैं.”

कॉलेज में दोपहर के खाने से पहले थ्योरी पढ़ाई जाती है और दोपहर के बाद व्यावहारिक सत्र होते हैं. इसके अलावा छात्रों को संगीत, भाषा, फिल्म और फोटोग्राफी सीखने को भी प्रोत्साहित किया जाता है. अपने सबक को व्यवहार में ढालने के लिए इस साल पत्रकारिता के छात्रों ने एक ऑनलाइन साहित्यिक जर्नल द बॉम्बे रिव्यू और एक मासिक न्यूजलेटर इल्युसिडेटर शुरू किया है. आखिरी वर्ष के छात्रों की बनाई फिल्मों का प्रदर्शन परिसर के सभागार में ही किया गया और अतिथियों को उनका मूल्यांकन करने को कहा गया.

प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान ने एक नया कार्यक्रम शुरू किया-जिन छात्रों ने कम से कम 3.2 सीजीपीए प्राप्त किया था उन्हें “3.2 क्लब” का सदस्य बना दिया गया और इन्हें अतिरिक्त फील्ड दौरों और कार्यशालाओं में भेजा गया.

Advertisement

सिद्धार्थ बताते हैं कि अकादमिक कार्यक्रमों में कुल पांच इंटर्नशिप शामिल हैं-इसमें मीडिया और विकास क्षेत्र दोनों का मिश्रित अनुभव मिल पाता है. वे समझाते हैं, “यह कक्षा के सबक और वास्तविक दुनिया के बीच का फर्क पाट देता है.” अकादमिक और परिसर संबंधी गतिविधियों के अलावा भी कुछ काम करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है. पहले वर्ष की छात्रा श्रेया पंत की कहानी “द सिग्निफिकेंट एंथोलॉजी” में प्रकाशित हुई है जो इस साल के अंत तक भारत और अमेरिका में जारी की जाएगी जिसमें दुनिया भर के 150 लेखकों की रचनाएं हैं. एक अन्य छात्र रूबेन पॉल को एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत स्वीडन भेजा गया.
इस साल पांचवां बैच ग्रेजुएट होने वाला है. कॉलेज की प्लेसमेंट दर 83 फीसदी रही है. कॉन्ट्रैक्ट इंडिया, एफसीबी उल्का, लॉ ऐंड केनेथ, साची ऐंड साची, लियो बर्नेट, ओगिल्वी ऐंड माथर, रीडिफ्यूजन-वाइआर, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, 20:20 एमएसएल यहां के सबसे बड़े नियोक्ता रहे हैं. कैंपस नियुक्ति के दौरान सबसे ज्यादा वेतन 6 लाख रु. मासिक की पेशकश ग्राफिक डिजाइनिंग फर्म क्रेडआर ने की है.

Advertisement
Advertisement