scorecardresearch
 

भारतीय-अमेरिकी कार्तिक नेम्मानी ने जीता ‘नेशनल स्पेलिंग बी’ कांटेस्ट

14 साल के कार्तिक नेम्मानी ने जीता Spelling Bee कांटेस्ट, जीते 40,000 डॉलर

Advertisement
X
 Karthik Nemmani
Karthik Nemmani

Advertisement

अमेरिका में भारतीय मूल के छात्र कार्तिक नेम्मानी ने अमेरिका की स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी (Scripps National Spelling Bee) प्रतियोगिता में जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया है.

कार्तिक नेम्मानी की उम्र 14 साल है. उन्होंने इस प्रतियोगिता में "koinonia" शब्द की सही स्पेलिंग बताकर 14वें चैंपियन बन गए हैं. जीतने के बाद उन्हें करीब 42,000 डॉलर नकद और कई ईनाम मिले हैं. आपको बता दें, जिस "koinonia" शब्द की सही स्पेलिंग कार्तिक ने बताई है उसका अर्थ ईसाई मेलजोल या समागम होता है.

CLAT: जयपुर के तीन दोस्तों ने हासिल की पहली तीन रैंक, ऐसे करते थे पढ़ाई

आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले कार्तिक के लिए जीत हासिल करना इतना आसान नहीं था. 516 प्रतियोगियों में से अंतिम दो में पहुंचने वाले कार्तिक और न्यासा थे.

इस प्रतियोगिता के दौरान कार्तिक का मुकाबला आखिरी में भारतवंशी अमेरिकी छात्र न्यासा मोदी से हुआ था. आपको बता दें, नायसा मोदी 'बीवट्ससिनस्लेज' शब्द की सही स्पेलिंग नहीं बता पाई थी,  लेकिन कार्तिक ने 'कोईनोनिया' शब्द की सही स्पेलिंग बताकर ये प्रतियोगिता जीत ली.

सक्सेस स्टोरी: टॉप किए बिना भी बने CBSE के हीरो!

Advertisement

जैसे ही कार्तिक को मालूम चला वह विजेता बन चुके हैं, तो उन्होंने कहा 'मैं अपनी जीत से बेहद खुश हूं. यह मेरा एक सपना रहा है,  जो सच हो गया. कार्तिक की जीत के बाद उन्हें इनाम के तौर पर 42,000 डॉलर की प्राइज मनी के साथ न्यूयॉर्क और हॉलीवुड का टूर तोहफ में दिया गया. यहीं नहीं उनके स्कूल के लिए पिज्जा पार्टी की भी घोषणा की गई. आपको बता दें कि 93 सालों से अमेरिका के मैरीलैंड के कंवेंशन सेंटर और गेलॉर्ड नेशनल रिजॉर्ट में ये प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाती है.

Advertisement
Advertisement