scorecardresearch
 

भारतीय सेना के इस जवान को समय से पहले मिला रिटायरमेंट, जानें वजह

भारतीय सेना के जवान अतुल कुमार को उनके कार्यकाल से पहले रिटायरमेंट दे दिया गया है, ये है वजह

Advertisement
X
अफसरों के साथ ग्रेनेडियर अतुल कुमार (बीच में) Photo: ANI
अफसरों के साथ ग्रेनेडियर अतुल कुमार (बीच में) Photo: ANI

Advertisement

इंडियन आर्मी के ग्रेनेडियन रेजिमेंट में जवान ग्रेनेडियर अतुल कुमार को उनके पूरे कार्यकाल से पहले सेवानिवृत्ति दी गई है. इसके पीछे वजह ये है कि उन्हें इटली की यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया है. वो वहां 'पार्टिकल और एस्ट्रो पार्टिकल फीजिक्स' के एक कोर्स में एडमिशन लेकर पढ़ाई करेंगे. सेना ने उन्हें इस कोर्स में भाग लेने और आगे की पढ़ाई की इजाजत देते हुए प्रीमेच्योर रिटायरमेंट दिया है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार ये उन्हें सेना ने काफी तेजी से रिटायरमेंट दिया है ताकि वो आगे की पढ़ाई कर सकें.

एस्ट्रोपार्टिकल फिजिक्स की पढ़ाई करने का मन बना चुके अ‍तुल कुमार की इस विषय में खासी रुचि है. ये विषय कण खगोल भौतिकी भी कहलाता है. ये फीजिक्स की वो ब्रांच है जिसमें खगोलीय उत्पत्ति के प्रारंभिक कणों और खगोल भौतिकी और ब्रह्मांड विज्ञान के संबंध का अध्ययन किया जाता है. कहा जा रहा है कि एस्ट्रो पार्टिकल फीजिक्स पढ़कर अतुल इस दिशा में आगे और भी काम करना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट पर काफी चर्चा हो रही है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement