इंडियन आर्मी के ग्रेनेडियन रेजिमेंट में जवान ग्रेनेडियर अतुल कुमार को उनके पूरे कार्यकाल से पहले सेवानिवृत्ति दी गई है. इसके पीछे वजह ये है कि उन्हें इटली की यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया है. वो वहां 'पार्टिकल और एस्ट्रो पार्टिकल फीजिक्स' के एक कोर्स में एडमिशन लेकर पढ़ाई करेंगे. सेना ने उन्हें इस कोर्स में भाग लेने और आगे की पढ़ाई की इजाजत देते हुए प्रीमेच्योर रिटायरमेंट दिया है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार ये उन्हें सेना ने काफी तेजी से रिटायरमेंट दिया है ताकि वो आगे की पढ़ाई कर सकें.
Indian Army has given speedy premature retirement to an army jawan Grenadier Atul Kumar (in the center) of Grenadier Regiment after he was selected to attend a course on ‘Particle and Astro Particle Physics’ in an Italian university. pic.twitter.com/Qs9fu8p3KB
— ANI (@ANI) September 30, 2019
एस्ट्रोपार्टिकल फिजिक्स की पढ़ाई करने का मन बना चुके अतुल कुमार की इस विषय में खासी रुचि है. ये विषय कण खगोल भौतिकी भी कहलाता है. ये फीजिक्स की वो ब्रांच है जिसमें खगोलीय उत्पत्ति के प्रारंभिक कणों और खगोल भौतिकी और ब्रह्मांड विज्ञान के संबंध का अध्ययन किया जाता है. कहा जा रहा है कि एस्ट्रो पार्टिकल फीजिक्स पढ़कर अतुल इस दिशा में आगे और भी काम करना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट पर काफी चर्चा हो रही है.