scorecardresearch
 

घाटी में ARMY ने लिया एग्‍जाम, हजारों की संख्‍या में पहुंचे युवा

इंडियन आर्मी ने जम्‍मू एवं कश्‍मीर में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली. इस परीक्षा में जम्‍मू एवं कश्‍मीर के तीन हजार छात्रों ने भाग लिया.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

इंडियन आर्मी ने जम्‍मू एवं कश्‍मीर में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली थी. इस परीक्षा में जम्‍मू एवं कश्‍मीर के तीन हजार नवयुवकों ने भाग लिया. ये एग्‍जाम बीते रविवार को आयोजित किया गया था.

कश्‍मीर के इस युवा ने किया है BSF एग्‍जाम टॉप...

आर्मी के प्रवक्‍ता ने कहा, 'रविवार को इस परीक्षा का अायोजन किया गया. इसमें 3 हजार छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से आठ सौ केवल कश्‍मीर से थे.'

सेलेक्‍शन प्रक्रिया

ये एग्‍जाम श्रीनगर और उधमपुर सेंटर्स पर लिया गया. इसके जरिए टेरिटोरियल आर्मी के लिए भर्ती होगी. इसे सिटिजेंस आर्मी भी कहा जाता है, जिसके जरिए कोई भी व्‍यक्ति देश की सेवा करने के लिए आगे आ सकता है.

J-K: मोदी की अपील का असर, भारी संख्या में सेना में भर्ती होने पहुंचे कश्मीरी युवा

Advertisement

ऑफिसर रैंक में सेलेक्‍शन के लिए लिखित परीक्षा को पास करना होता है, जिसके बाद इंटरव्‍यू होता है. फिर फाइनल लिस्‍ट जारी की जाती है.

 

Advertisement
Advertisement