भारत में जन्में अर्पण दोषी 21 साल और 335 दिन की उम्र में डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर ब्रिटेन के सबसे युवा डॉक्टर बन गए हैं.
अर्पण 17 साल की उम्र में शेफील्ड यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की थी और अगले महीने से वह बतौर जूनियर डॉक्टर प्रैक्टिस शुरू करेंगे.
कभी रहने-खाने का नहीं था जुगाड़, आज है फैशन इंडस्ट्री की नामचीन हस्ती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले रसेल फेहिल सबसे कम उम्र के डॉक्टर के रूप में मशहूर हुए थे. रसेल ने साल 2010 में अपनी मेडिकल की पढ़ाई इससे कम समय में पूरी कर ली थी.
अर्पण दोषी ने कहा कि मैं हमेशा से डॉक्टर बनना चाहता था. मुझे पढ़ाई के दौरान उम्र को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई. मानव शरीर आखिर काम कैसे करता है, इसके बारे में मैं बचपन से अक्सर सोचता था. डॉक्टर बनकर दूसरों की मदद करने की भी सोच थी.
शिव नादर ने कैंटीन में बनाया था HCL खोलने का प्लान, ऐसे जुटाया था फंड
फ्रांस पहुंचे
अर्पण के पिता फ्रांस में परमाणु परियोजना में नौकरी करते थे. साल 2009 में अर्पण भी भारत छोड़ फ्रांस पहुंच गए और वहां की लोकर यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया.
वो 16 साल के ही थे, जब एक स्कॉलरशिप के लिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा पास कर ली. इसके बाद अर्पण को शेफील्ड यूनिवर्सिटी ने 13 हजार पाउंड की स्कॉलरशिप दी थी. अब अर्पण के पिता फ्रांस से वापस लौट चुके हैं.
अमेरिका के लिए खेलेंगी तेलंगाना की ये क्रिकेटर, टीम में चुनी गईं
क्या करेंगे आगे
अगले दो साल तक अर्पण यॉर्क टीचिंग हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करेंगे. इसके बाद वो हार्ट सर्जरी में स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं.