किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज के कुछ सवाल पूछे जाते हैं. इसलिए इन सवालों के जवाब आपको आने ही चाहिए.
1: किन आम चुनावों में पहली बार 18 साल के युवाओं को चुनाव देने का अधिकार दिया गया?
ए- 1987
बी- 1988
सी- 1989
2: आसाम, नागालैंड, गोआ और मिजोरम-इन राज्यों को इनके बनने के क्रम में लगाएं.
ए- आसाम, नागालैंड, मिजोरम , गोआ
बी- आसाम, मिजोरम, गोआ, नागालैंड
सी- आसाम, गोआ, मिजोरम, नागालैंड
3: भारत में सुप्रीम कोर्ट और हार्इकोर्ट के जजों की रिटायरमेंट उम्र क्रमश: क्या है?
ए- 65 एवं 62
बी- 65 एवं 60
सी- 65 एवं 63
4: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी ) के चेयरमैन को कौन नियुक्त करता है?
ए- उप-राष्ट्रपति
बी- राष्ट्रपति
सी- गृहमंत्री
5: भारत के किस कोर्ट में सबसे अधिक जज नियुक्त हैं?
ए- इलाहाबाद हाईकोर्ट
बी- दिल्ली हाईकोर्ट
सी- बाॅम्बे हाईकोर्ट
6: भारत के पहले दो राज्य कौन से थे जहां 1956 में पंचायती राज लागू हुआ था?
ए- राजस्थान और महाराष्ट्र
बी- राजस्थान और आंध्र प्रदेश
सी- राजस्थान और पंजाब
7: सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त होने के लिए कितने साल हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करना आवश्यक होता है?
ए- 12 साल
बी- 15 साल
सी- 10 साल
8: लक्षद्वीप का कोई मामला किस हाईकोर्ट में चलेगा?
ए- मद्रास हाईकोर्ट
बी- केरल हाईकोर्ट
सी- कोलकाता हाईकोर्ट
9: भारतीय संविधान का पार्ट VI किस राज्य पर लागू नहीं होता?
ए- जम्मू एवं कश्मीर
बी- सिक्किम
सी- गोआ
जवाब-
1:सी
2:ए
3:ए
4: बी
5:ए
6: बी
7: सी
8: बी
9: ए