दुनिया की क्रिकेट पिच पर अपनी ख़ास जगह बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का करियर हम सभी के लिए कोई ना कोई सबक रखता है. आइन इनमें से छह जान लीजिए.
फोटो: News Flicks {mospagebreak}
रांची के एक नौजवान ने ना केवल महानगर से आने वाले खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधे मिलाया, बल्कि उनकी नुमाइंदगी की.
फोटो: News Flicks {mospagebreak}
धोनी का करियर एक दशक से भी कम वक़्त तक चला, लेकिन उनके खाते में कुछ ऐसी कामयाबी और उपलब्धियां हैं, जो उनसे कहीं ज़्यादा खेलने वालों के पास नहीं
फोटो: News Flicks {mospagebreak}
धोनी ने टेस्ट कप्तान बनने से काफी पहले टी20 और वनडे टीम की कमान संभाल ली थी. उनके तहत टीम बहुत जल्द नंबर वन टीम बन गई और टी20 के बाद वनडे कप भी अपने नाम किया
फोटो: News Flicks {mospagebreak}
आलोचक भी यह बात स्वीकार करेंगे कि धोनी अभी कुछ और टेस्ट मैच खेल सकते थे. लेकिन धोनी जानते थे कि उनका सर्वश्रेष्ठ बीत चुका है.
फोटो: News Flicks{mospagebreak}
धोनी की बल्लेबाज़ी और कप्तानी, कभी रूल बुक के हिसाब से चलने वाली नहीं थी. लेकिन उनका रिकॉर्ड बेहतर तकनीक वालों से बेहतर है.
फोटो: News Flicks{mospagebreak}
कैप्टन कूल उनका नाम ऐसे ही नहीं पड़ा. टीम जीते, हारे या मुश्किल से गुज़रे, हालात संभालने का धोनी स्टाइल सबसे ज़्याद जुदा था.
फोटो: News Flicks{mospagebreak}
धोनी की बल्लेबाज़ी और कप्तानी, कभी रूल बुक के हिसाब से चलने वाली नहीं थी. लेकिन उनका रिकॉर्ड बेहतर तकनीक वालों से बेहतर है.
धोनी उस कंपनी के को-फाउंडर थे, जो उनके साथियों को प्रमोट करती थी.
उन्होंने उस इंडिया सीमेंट में पद स्वीकार किया, जिसका मालिक खेल की दुनिया का भ्रष्ट चेहरा बनकर सामने आया. एक खिलाड़ी को इन चीज़ों से दूर रहना चाहिए.
अभी वक़्त उनके पाले में है, ऐसे में दूसरे काम करने के लिए उनके पास कई साल पड़े हैं.
फोटो: News Flicks{mospagebreak}
एक दशक तक भारतीय क्रिकेट में धमाल मचाने वाले और भारत का सिक्का मजबूत करने वाले धोनी का शुक्रिया.