कॉलेज का नाम: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर (IIMB)
कॉलेज का विवरण: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर को IIMB के नाम से भी जाना जाता है. इसकी स्थापना 1973 में की गई थी. यहां मार्केटिंग, फाइनेंस एंड कंट्रोल, पब्लिक पॉलिसी, पब्लिक सिस्टम, इकनॉमिक्स एंड सोशल साइंस जैसे विषयों के लिए एक्सपर्ट फैकल्टी मौजूद है. IIMB भारत ही नहीं, बल्कि एशिया महाद्वीप के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में से एक है.
फैसिलिटी: आईआईएम बैंगलोर में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
क्लासरूम
वाई-फाई
हॉस्टल
स्पोर्ट्स ग्राउंड
संपर्क: बन्नेरुघट्टा रोड, कर्नाटक- 560076
ईमेल आईडी: info@iimb.ernet.in
वेबसाइट: www.iimb.ernet.in
फोन न: 080 - 26582450
आईआईएम बैंगलोर में मैनेजमेंट से संबंधित निम्नलिखित सर्टिफीकेट कोर्स कराए जाते है:
कोर्स का नाम: कस्टमाइज प्रोग्राम
कोर्स का विवरण: यह पोस्ट ग्रेजुएट फुल टाइम सर्टिफिकेट कोर्स है.
कोर्स का नाम: कम्पिटिटिव इंटेलिजेंस
कोर्स का विवरण: यह एक साल का पार्ट टाइम सर्टिफिकेट कोर्स है.
अवधि: एक साल
कोर्स का नाम: मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम
कोर्स का विवरण: यह पोस्ट ग्रेजुएट (2-5 दिन) फुल टाइम कोर्स है, जिसमें मार्केटिंग और ब्रांडिंग, आउटसोर्सिंग मैनेजमेंट, क्रिएटिव मार्केटिंग, कम्पीटीटिव मार्केटिंग जैसे प्रोग्राम कराए जाते है. यह कोर्स वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है.
अवधि: 2-5 दिन
प्लेसमेंट: यहां कई बड़ी बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती है :-
ए एंड एम
अदानी ग्रुप
एग्रोटेक
एयरसेल
एमाजोन
अमेरिकन एक्सप्रेस
एक्सिस बैंक
बैंक ऑफ अमेरिका