scorecardresearch
 

वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिग 2016 सूची हुई जारी, टॉप 400 में देश की दो यूनिवर्सिटी

टाइम्‍स हायर एजुकेशन ने वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिग 2016 की लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में 70 देशों की 980 बेस्‍ट यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है.

Advertisement
X
College student
College student

Advertisement

टाइम्‍स हायर एजुकेशन ने वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिग 2016 की लिस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में 70 देशों की 980 बेस्‍ट यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है.

इस सूची में देश की 31 यूनिवर्सिटी शामिल हैं, जिसमें Indian Institute of Science (IISc) बंगलुरू ने सबसे ऊपर जगह बनाई है, जिसका स्‍थान सूची में 201-205 नंबर पर है.

इसके बाद दूसरे नंबर पर है आईआईटी बांबे, जिसने टॉप 400 में जगह बनाई है. इस सूची में 14 नई यूनिवर्सिटी को भी जगह मिली है, जिसमें तेजपुर यूनिवर्सिटी, असम और अमेटी यूनिवर्सिटी शामिल हैं.

2015 की लिस्‍ट में शामिल हुई आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी गुवाहाटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, अमृता यूनिवर्सिटी और आंध्र यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में गिरावट आई है. टॉप 10 यूनिवर्सिटी में सात संस्‍थान अमेरिका और तीन लंदन के हैं. ETH Zurich (Swiss Federal Institute of Technology in Zurich) टॉप 9 में है, जो पहली नॉन यूके और यूएस यूनिवर्सिटी है.

Advertisement
Advertisement