scorecardresearch
 

संस्‍थान नहीं कोर्स को तरजीह दे रहे छात्र, IIT में 121 सीटें खालीं

Indian Institutes of Technology में 2017-18 सत्र के लिए 121 सीटें खाली बच गई हैं. 

Advertisement
X
Indian Institutes of Technology
Indian Institutes of Technology

Advertisement

इंजीनियरिंग करने की बात हो तो पहली पसंद आईआईटी संस्‍थान ही होते हैं. हर छात्र यहां पढ़ने का सपना देखता है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, IIT में पढ़ने को बच्चे शायद अब उतने इच्छुक नहीं रहे हैं. इसकी खास वजह बताई जा रही है छात्रों को उनकी पसंद का कोर्स ना मिल पाना.

जेल से लिया जिंदगी का सबक आज बना बेसहारों का सहारा

हिंदुस्‍तान की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुल 23 IIT में 10,962 सीटें हैं. पर इसमें 2017-2018 सत्र के लिए 121 सीटें खाली रह गई हैं. आपको बतादें पिछले चार साल में इतनी सीटें कभी खाली नहीं रही हैं.

इस साल सबसे अधिक सीट IIT बनारस में है. जिसमें खाली सीटों की संख्या 32 है. आपको बतादें इस साल IIT ने कुल 400 सीटों का इजाफा किया था.

Advertisement

ISRO में निकली 10वीं पास के लिए वैकेंसी, करें आवेदन

हालांकि बॉम्बे, मद्रास, खड़गपुर, दिल्ली और कानपुर जैसे IIT संस्थानों में एक भी सीट खाली नहीं है. इस मामले पर मानव संसाधन मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा है कि खाली सीटें राज्य सरकार के कोटे में आती हैं. पिछले साल IIT में 73 सीटें खाली रह गई थीं.

 

Advertisement
Advertisement