scorecardresearch
 

17 साल की इंद्राणी ने जीता 1.6 करोड़ का ईनाम

एक बार फिर भारतीय मूल के छात्रों ने साबित कर दिया कि हम किसी से कम नहीं. अमेरिका में हुए एक प्रतिष्ठ‍ित और विश्वस्तरीय प्रतियोगिता में भारतीय मूल की एक बच्ची ने अव्वल आकर 1.6 करोड़ रुपये का ईनाम जीता है... जानिये कौन है वो बच्ची...

Advertisement
X
indian origin girl win 1.6 crore
indian origin girl win 1.6 crore

Advertisement

मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. परिश्रम का परिणाम हमेशा अच्छा ही आता है. 17 साल की इंद्राणी दास ने यह बात साबित कर दिखाया है.

इंद्राणी भारतीय मूल की अमेरिकी हैं, जो न्यू जर्सी में रहती हैं. इंद्राणी को उनके साइंस प्रोजेक्ट के लिए 1.6 करोड़ का ईनाम दिया गया है.

IIM कोलकाता में 100 फीसदी प्‍लेसमेंट, 70 लाख का टॉप ऑफर

भारतीय-अमेरिकी किशोरी इंद्राणी ने अमेरिका के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठ‍ित प्रतियोगियोताओं में से एक 'Regeneron Science Talent Search' में हिस्सा लिया था. इंद्राणी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी छात्रों को पीछे छोड़ कर 1,63,86,250 करोड़ की ईनामी राशी अपने नाम कर लिया.

रिपोर्ट के अनुसार इस प्रतियोगिता में 1700 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारतीय छात्र भी शामिल हैं. टॉप 10 में आने वाले छात्रों में 4 भारतीय शामिल थे. तीसरा और 5वां स्थान भारतीय छात्रों के नाम ही रहा.

Advertisement

पढ़ाई में अव्‍वल रही हैं गुरमेहर कौर, टेनिस खेलना है पसंद

इंद्राणी ने दरअसल, एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम किया था, जिसमें यह बताया गया है कि ब्रेन इंजरी यानी मस्त‍िष्क पर चोट लगने या न्यूरोडिजनरेटिव डिजीज की वजह से हमारे मस्ति‍ष्क की तंत्रिकाएं कैसे मरने लगती हैं और उनको मरने से कैसे बचाया जा सकता है.

ये हैं देश के अकेले ऐसे नागरिक, जिनके पास हैं 20 डिग्रियां

माना जा रहा है कि इंद्राणी के इस खाेज पर आगे और रिसर्च होगा और इसके जरिये मस्त‍िष्क से संबंधि‍त बड़े इलाज में मदद मिल सकती है.

Advertisement
Advertisement