scorecardresearch
 

भारतवंशी साइंटिस्‍ट संगीता ने जीता 250,000 डॉलर का अवार्ड

मेनचेस्‍टर इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (MIT) में भारतीय मूल की एक साइंटिस्‍ट संगीता भाटिया को मेडिकल फील्‍ड में योगदान के लिए 250,000 डॉलर के सम्‍मानित हेंज अवार्ड से सम्‍मानित किया गया.

Advertisement
X
Sngeeta Bhatia
Sngeeta Bhatia

मेनचेस्‍टर इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (MIT) में भारतीय मूल की एक साइंटिस्‍ट संगीता भाटिया को मेडिकल फील्‍ड में योगदान के लिए 250,000 डॉलर के सम्‍मानित हेंज अवार्ड से सम्‍मानित किया गया.

Advertisement

MIT से जुड़ी संगीता भाटिया को 2015 के हेंज टेक्‍नोलॉजी, अर्थव्यवस्था और रोजगार पुरस्कार के लिए चुना गया.

इस पुरस्कार के तहत 250,000 डॉलर की राशि प्रदान की जाती है. यह अवार्ड हर साल उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने कला एवं मानविकी, पर्यावरण, मानव पारिस्थितिकी, लोक नीति और प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था एवं रोजगार में उल्लेखनीय योगदान दिया हो.

उल्‍लेखनीय है कि संगीता की टीम ने द वाओं की जांच के लिए आर्टिफीशियल माइक्रोलीवर बनाने में अहम भूमिका निभाई है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement