scorecardresearch
 

भारतीय मूल के छात्र ने जीती एप्पल स्कॉलरशिप

भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई छात्र दीपन कुमार ने एप्पल के जून माह में होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए स्कॉलरशिप जीती है. दीपन के साथ कैनबरा ब्वॉयज ग्रामर स्कूल के दो और छात्र भी हैं. तीनों ने आईओएस एप्लीकेशन बनाकर यह स्कॉलरशिप जीता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई छात्र दीपन कुमार ने एप्पल के जून माह में होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए स्कॉलरशिप जीती है. दीपन के साथ कैनबरा ब्वॉयज ग्रामर स्कूल के दो और छात्र भी हैं. तीनों ने आईओएस एप्लीकेशन बनाकर यह स्कॉलरशिप जीता है.

जानकारी के मुताबिक, दीपन कुमार, बेन मैलियल और क्रिस्टोफर सीडल 10वीं के छात्र हैं. इन तीनों ने अपनी खुद की आईओएस एप्लीकेशन बनाया है. ये प्रोग्रामिंग छात्रों के रचनात्मात्मक विचारों को विकसित करने में मदद करती है. इससे समाज के सामने मौजूद कई चुनौतियों को हल कर सकते हैं. इसे अन्य स्कूलों में लागू किया जा सकता है.

26वें वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस का आयोजन सैन फ्रांस्सिको में आठ से 12 जून के बीच होना है. इस वार्षिक आयोजन के लिए एप्पल ने 350 स्कॉलरशिप की घोषणा की है. एप्पल के इस सम्मेलन में नए उत्पादों के संबंध में प्रस्तुतियां दी जाती हैं.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement