ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भारतीय मूल की एक टीचर को सम्मानित किया है. दरअसल भारतीय मूल की इस टीचर ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए अपनी एक स्टूडेंट की मदद की थी.
पूर्वोत्तर लंदन के ओक्स पार्क हाईस्कूल में साइंस की प्रमुख गुरनिमरत ‘निम्मी’ सिदधू ‘यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड इंस्परेशनल टीचर अवॉर्ड’ जीतने वाली 12 टीचर्स में से एक हैं. यह अवॉर्ड स्टेट फंड वालों स्कूलों के स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी से जोड़ने के लिए दिया जाता है.
सिदधू ने अपनी स्टूडेंट एस्थर ओडेजिमी को इस यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए प्रेरित किया और उसका नामांकन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पेमब्रोक कॉलेज में धर्मशास्त्र की पढ़ाई के लिए हुआ.
नामांकन पाने वाली 19-साल की स्टूडेंट ने अपनी शिक्षिका का नाम इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए नामित किया था.
-इनपुट भाषा