इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (ISI) अपना कैंपस तेजपुर (असम) में खोलने की तैयारी कर रहा है. वहां इंस्टीट्यूट खोलने की मुख्य वजह नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में रिसर्च को बढ़ावा देना और लोकल परेशानियों पर फोकस करना है.
कैंपस बनाने के लिए 75 एकड़ जमीन असम सरकार की ओर से एलॉट किए जाएंगे, जिसकी कीमत 150 करोड़ होगी. ISI पहले ही पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स तेजपुर यूनिवर्सिटी से ऑफर कर रहा है. वहां के कई क्षेत्रीय स्टूडेंट्स इस कोर्स में हिस्सा ले रहे हैं. पूरी तरह से इस फील्ड में यूनिवर्सिटी बन जाने से कई तरह के कोर्स आसानी से स्टूडेंट्स को ऑफर किए जाएंगे. वहां बायलॉजिकल साइंस और इकनॉमिक स्टडीड में भी कोर्सेज ऑफर किए जा सकेंगे. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने नॉर्थ-ईस्ट राज्यों के विकास के लिए फंड दिया है, उनका ही उपयोग कैंपस बनाने में किया जाएगा.
ऐसा माना जा रहा है कि यह कैंपस स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय होगा. इससे पहले शिलांग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना 2008 में की गई थी. वहां के स्टूडेंट्स मैनेजमेंट की दिशा में तेजी से अपना करियर बना रहे हैं. मैनेजमेंट की तरह ही स्टेटिस्टिकल फील्ड में भी स्टूडेंट्स अपना बेहतर करियर बना पाएंगे.