scorecardresearch
 

इंडियन स्टूडेंट ने International Linguistics Olympiad में जीता कांस्य पदक

मैसूर के इंफोसिस कैंपस में माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च ग्रुप ने आयोजित करवाया 14वां इंटरनेशनल लिंग्विस्टिक्स ओलंपियाड, इंडिया के आलोक साठे ने जीता कांस्य पदक...

Advertisement
X
Image Source- The Hindu
Image Source- The Hindu

Advertisement

भारत के महाराष्ट्र प्रांत के पुणे शहर में रहने वाले आलोक साठे नामक एक लड़के ने 14वें इंटरनेशनल लिंग्विस्टिक्स ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता है. यह प्रतियोगिता मैसूर के इंफोसिस कैंपस में माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च ग्रुप द्वारा आयोजित करवाई गई थी.

इस प्रतियोगिता में विश्व भर से प्रतिभागी शामिल हुए थे और स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों ने ऊपर से तीनों जगहों पर कब्जा किया. इस प्रतियोगिता में विश्व भर से 170 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

यह प्रतियोगिता कुल पांच दिनों तक चली थी जिसमें एकल प्रतियोगिताएं, सामूहिक प्रतियोगिताएं , क्विज और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया, ताकि वे अपने-अपने देशों की संस्कृति को प्रदर्शित कर सकें.

ज्ञात हो कि इंटरनेशनल लैंग्वेज ओलम्पियाड दुनिया भर में आयोजित किए जाने वाले 12 साइंस ओलंपियाड में से एक है. यह कंपटीशन मुख्य तौर पर माध्यमिक स्तर के स्टूडेंट पर फोकस है और साल 2003 से आयोजित करवायी जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement