scorecardresearch
 

भारतीय अनूप जैन को मिला एक लाख डॉलर का ग्लोबल सिटिजन अवार्ड

सामुदायिक स्वच्छता इकाईयों के निर्माण पर किए गए कार्य के लिए एक युवा भारतीय अनूप जैन ने प्रतिष्ठित ग्लोबल सिटिजन अवार्ड और एक लाख अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार जीता है.

Advertisement
X
अनूप जैन
अनूप जैन

सामुदायिक स्वच्छता इकाईयों के निर्माण पर किए गए कार्य के लिए एक युवा भारतीय अनूप जैन ने प्रतिष्ठित ग्लोबल सिटिजन अवार्ड और एक लाख अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार जीता है. पुरस्कार के आयोजकों ने बताया कि यह क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुले में शौच की मजबूरी को खत्म करने की उनकी प्रतिबद्धता से संबंधित है.

Advertisement

अनूप जैन को ‘एक वैश्विक नागरिक के तौर पर उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए’ वर्ष 2014 के वेसलिट्ज ग्लोबल सिटिजन अवार्ड के लिए नामित किया गया. वर्ष 2011 में उन्होंने बिहार में ह्यूमेन्यूर पावर (एचपी) की स्थापना की थी जो ग्रामीण भारत में सामुदायिक स्वच्छता इकाईयों का निर्माण करता है. उन्होंने बताया कि ‘दुनिया को बेहतर स्थान’ बनाने में किए कार्य के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार में एक लाख अमेरिकी डॉलर की नकद पुरस्कार राशि शामिल है.

पुरस्कार की घोषणा और प्रधानमंत्री मोदी की हालिया यात्रा लगभग एक साथ ही हुई, जब उन्होंने (मोदी ने) पिछले सप्ताह सेंट्रल पार्क में ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में हजारों लोगों को संबोधित किया था.

संगठन ने बताया कि ह्यूमेन्यूर पावर के जरिए जैन का काम मोदी की उस प्रतिबद्धता से जुड़ा है जिसमें उन्होंने वर्ष 2019 तक भारत के हर घर तथा हर स्कूल में शौचालय स्थापित करने का वादा किया है. सिटिजन फेस्टिवल में मंच पर अपने संबोधन में उन्होंने बार बार अपने वादे को दोहराया.

Advertisement

ह्यूमेन्यूर पावर में पहले से 17,000 प्रयोगकर्ता हैं वहीं करीब आठ टन मानव मल का स्वच्छतापूर्वक निपटारा किया जाता है. इस तरह के प्रयास से शौचालय निर्माण के जरिए मल सम्मिश्रण (contamination) द्वारा होने वाली जल जनित बीमारियों को दूर करने में मदद मिलेगी. इनके कारण स्वास्थ्य और समाज व्यापक रूप से प्रभावित होता है. मेलबर्न आधारित वेसलिट्ज फाउंडेशन के अध्यक्ष और संस्थापक एलेक्स वेसलिट्ज ने बताया, ‘घोर गरीबी को खत्म करना हमारा विकल्प नहीं बल्कि हमारा दायित्व है. हालांकि प्रत्येक वर्ष कोई एक ही विजेता हो सकता है लेकिन मुझे उम्मीद है कि दुनिया के रहन सहन के मानकों को सुधारने की कोशिश में जुटे दुनिया में काम कर रहे अनूप जैन जैसे हजारों लोगों को इससे प्रेरणा मिलेगी.’

जैन की कंपनी ग्रामीण भारत में हजारों लोगों के रहन सहन में सुधार लाने के लिए शौचालय उपयोग में सुधार का अभियान चलाती है और इस एक लाख डॉलर की राशि का उपयोग वे इसी मद में करेंगे. इसके अतिरिक्त इस धन का उपयोग वे अपनी निगरानी तथा मूल्यांकन तरीकों को औपचारिक रूप प्रदान करने में भी करेंगे.

जैन का नाम उन अंतिम चार फाइनलिस्ट की सूची में शामिल था जिन्होंने अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा के बल पर वैश्विक नागरिकता, प्रभाव, नवाचार और क्षमता के चार क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किया है. दुनिया भर से लोगों ने मतदान कर उन्हें विजेता बनाया.

Advertisement

अन्य अंतिम चरण के प्रतिभागियों में शामिल अन्य नामों में युवा भारतीय स्वप्निल चतुर्वेदी का नाम शामिल है जिन्होंने ‘समग्र सैनिटेशन’ की स्थापना की थी. ‘समग्र सैनिटेशन’ भारत में शहरी गरीबों को ‘सुविधा सम्पन्न स्वच्छता सेवा’ प्रदान करने पर केंद्रित है.

Advertisement
Advertisement