scorecardresearch
 

कोच्चि में होगा भारत का पहला ट्रांसजेंडर स्‍कूल

जल्‍द ही देश में पहला ट्रांसजेंडर स्‍कूल खुलने वाला है. ये स्‍कूल कोच्चि में होगा और पहले बैच में 10 छात्र होंगे.

Advertisement
X
जल्‍द बनेगा ट्रांसजेंडर स्‍कूल
जल्‍द बनेगा ट्रांसजेंडर स्‍कूल

Advertisement

भारत का पहला ट्रांसजेंडर स्‍कूल कोच्चि में होगा. इसका उद्घाटन 30 दिसंबर को किया जाएगा. इसका नाम सहज इंटरनेशनल स्‍कूल होगा. इसे ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों के लिए काम करने वाले कलाकार कल्कि सुब्रहमणियम के प्रयासों से खोला जा रहा है.

नर्सरी एडमिशन: 2 जनवरी से शुरू होगी प्रक्रिया

पहला बैच 10 ट्रांसजेंडर छात्रों का होगा. ये सभी नेशनल ओपन स्‍कल सिस्‍टम के करिकुलम के अंतर्गत पढ़ेंगे. शुरुआत में ट्रांसइंडिया फाउंडेशन के 6 ट्रांसजेंडर्स इस स्‍कूल को चलाएंगे.

जयपुर में होगा 'एजुकेशन फेस्‍ट', जानिए क्‍यों है खास...

इस स्‍कूल को खोलने का मकसद ट्रांसजेंडर्स को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्‍हें उनके अधिकारों के प्रति सजग बनाना भी है. हालांकि अभी स्‍कूल के लिए जगह का चुनाव करना बाकी है. फिलहाल 50 बिल्डिंग मालिकों से इस बारे में बात की गई है.

Advertisement
Advertisement