scorecardresearch
 

बेसहारा बच्चों के लिए ट्रांसजेंडर प्रिंसिपल ने किया रैंप वॉक

आपने अक्सर मॉडलों और फिल्मी हस्तियों को रैंप पर चलते देखा होगा, लेकिन यहां पर एक अनोखे फैशन शो में देश की पहली ट्रांसजेंडर प्रिंसिपल ने बेसहारा बच्चों के साथ रैंप वॉक किया.

Advertisement
X
Manabi Badopadhyay
Manabi Badopadhyay

आपने अक्सर मॉडलों और फिल्मी हस्तियों को रैंप पर चलते देखा होगा, लेकिन यहां पर एक अनोखे फैशन शो में देश की पहली ट्रांसजेंडर प्रिंसिपल ने बेसहारा बच्चों के साथ रैंप वॉक किया. लाल और सुनहरे रंग की जरी की साड़ी पहने मानबी बंधोपाध्याय इस समारोह में मौजूद सभी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं.

Advertisement

मानवी ने पिछले महीने कृष्णानगर वुमेन्स कॉलेज की प्रिंसिपल नियुक्त किए जाने पर सुर्खियां बटोरी थीं. वह देश की पहली ट्रांसजेंडर प्रिंसिपल हैं. प्रिंसिपल चुने जाने से पहले मानबी विवेकानंद सतोवार्षिकी महाविद्यालय में बांग्ला की एसोसिएट प्रोफेसर थी. उन्हें पश्चिम बंगाल के किन्नरों के लिए नई नीतियां बनाने के लिए राज्य के किन्नर विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है.

मानवी के अलावा कई अन्य हस्तियों ने भी इस शो में बेसराहा बच्चों के साथ रैंप वॉक किया.

मानबी का जन्म कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित नैहाटी के पारंपरिक मध्यम बंगाली परिवार में सोमनाथ के रूप में हुआ था. उन्हें लगता था कि वह पुरुष के शरीर में ढली एक महिला हैं, इसीलिए एक दशक पहले उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन ऑपरेशन करा लिया.

उन्हें अपने साथियों के बीच योग्य प्रशासक के रूप में जाना जाता है और वर्ष 2013 में उन्होंने चर्चित रियलिटी शो 'बिग-बॉस' के बंगाली संस्करण में भाग लिया था. उन्होंने एक बेटे को गोद लिया है, जिसका नाम देवाशीष है.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement