गूगल ने साल 2014 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली टॉप 20 यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भारत की 5 यूनिवर्सिटीज़ के नाम हैं
इन पांच यूनिवर्सिटीज़ में कालीकट यूनिवर्सिटी, अन्ना यूनिवर्सिटी, मुंबई यूनिवर्सिटी, राजस्थान यूनिवर्सिटी और अन्नामलाई यूनिवर्सिटी शामिल हैं. इस लिस्ट के मुताबिक चौथे स्थान पर कालीकट यूनिवर्सिटी, छठे पर अन्ना यूनिवर्सिटी, 11वें पर मुंबई यूनिवर्सिटी, 18वें और 20वें स्थान पर क्रमश: राजस्थान यूनिवर्सिटी और अन्नामलाई यूनिवर्सिटी हैं.
वहीं, इस लिस्ट में पहले स्थान पर अमेरिका की फीनिक्स यूनिवर्सिटी और दूसरे पर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है. ऑनलाइन डिस्टेंस कोर्स चलाने वाली इंग्लैंड की ओपन यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है. इंग्लैंड की नामी यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज को पीछे छोड़ते हुए लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन को क्रमश: आठवां और 12वां स्थान मिला है.
गूगल के मुताबिक स्टूडेंट्स का झुकाव ट्रेडिशनल कैंपस बेस्ड यूनिवर्सिटी कोर्स से ज्यादा ऑनलाइन कोर्स की तरफ है. 2011 के आंकड़ो की बात करें तो इंग्लैंड में कैंब्रिज और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को सबसे ज्यादा सर्च किया गया, जबकि इस बार सर्च ट्रेंड बिलकुल अलग हैं.
2014 के आंकड़ो के मुताबिक अमेरिका द्वारा संचालित ऑनलाइन कोर्स 'कोर्सेरा' ने इंग्लैंड की कैंपस बेस्ड यूनिवर्सिटी की जगह ले ली है. माना जा रहा है कि 2013 से ही मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज (MOOCs) की मांग में बढ़ोतरी हुई है. बता दें ईडीएक्स (EDx) और फ्यूचरलर्न (Futurelearn) जैसे MOOC प्रोवाइडर कोर्स ने बहुत सारे ट्रेडिशनल कैंपस बेस्ड कोर्स की पीछे छोड़ अपनी जगह बना ली है.
साफ है कि एजुकेशनल इंस्टी्टयूट्स को जल्द ही अपने सिस्टम में बदलाव लाना होगा.
गूगल पर 2014 में खोजी गई टॉप 20 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट:
1. यूनिवर्सिटी ऑफ फीनिक्स
2. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
3. ओपन यूनिवर्सिटी
4. यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट
5. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स
6. अन्ना यूनिवर्सिटी
7. स्टैंफोर्ड यूनिवर्सिटी
8. लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स
9. कोलंबिया यूनिवर्सिटी
10. न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी
11. यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई
12. यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन
13. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
14. फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी
15. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
16. यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
17. लिब्रटी यूनिवर्सिटी
18. यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान
19. यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन
20. अन्नामलाई यूनिवर्सिटी