दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्राओं के लिए खशखबरी है, उनके पास केबिन क्रू बनने का एक बड़ा मौका है. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो यूनिवर्सिटी कैंपस में 10 अप्रैल को प्लेसमेंट करने के लिए आ रही है.
कंपनी केबिन क्रू के पद पर यूनिवर्सिटी की छात्राओं का चयन करेगी. प्लेसमेंट में 18-27 साल की छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं. उम्रसीमा के अतिरक्त वे छात्राएं ही प्लेसमेंट में हिस्सा ले सकती हैं, जिनकी लंबाई 155 सेमी हो और वजन लंबाई के अनुपात में हो.
छात्राओं की त्वचा साफ होनी चाहिए और उस पर किसी तरह के निशान या टैटू नहीं बने होने चाहिए. कंपनी प्लेसमेंट में चयनित हुई छात्राओं को सवा तीन लाख रुपये का पैकेज देगी. आपको बता दें कि इंडिगो घरेलू विमानों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी संचालित करती है.