गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आईपी) यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में मेडिकल सीटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू होंगे. एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस कम टेस्ट (NEET) के स्कोर के आधार पर एडमिशन होगा.
एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को आईपी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.ipu.ac.in में ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा और NEET की सभी रैंक की जानकारी देनी होगी.
आईपी से एफिलिएटेड पांच मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स और एक कॉलेज में बीडीएस कोर्स है. स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी ऑल इंडिया नीट रैंक, नीट का रोल नंबर, कैटेगरी की देनी होगी.
महत्वपूर्ण तारीख:
एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त से शुरू होंगे. यह प्रोसेस 1 सितंबर शाम 4 बजे तक चलेगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद एडमिशन लिस्ट निकाली जाएगी, इसके शेड्यूल के बारे में जल्द ही यूनिवर्सिटी वेबसाइट में अपडेट करेगी.