इन्फोसिस और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी का इंस्टीट्यूट फॉर कम्प्यूटेशनल और मेथमेटिकल इंजीनियरिंग (ICME) ने डाटा साइंस और एनालिटिक्स के पाठ्यक्रम को विकसित करने के लिए हाथ मिलाया है.
इन्फोसिस के अनुसार नया पाठ्यक्रम रियल-वर्ल्ड प्रॉब्लम वाले क्षेत्रों पर केंद्रित होगा. इंन्फोसिस के आईटी प्रमुख ने कहा, 'ज्वाइंट रिसर्च के द्वारा प्रमुख उद्योग मुद्दों का समाधान खोजने के लिए डाटा विज्ञान का उपयोग किया जाएगा.'
इन्फोसिस के प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उद्योग की जरूरतों के अनुसार डाटा साइंस और एनालिटिक्स का उपयोग करने के अनुसार ही पाठ्यक्रम तय किया जाएगा. इसके लिए कस्टमर की जरूरतों की भी पहचान की गई है.
पार्टनरशिप के अनुसार इन्फोसिस को इंस्टीट्यूट चलाने के लिए सारे रिसोर्स स्टैनफोर्ड से मिलेंगे. इसके बदले में स्टैनफोर्ड के स्टूडेंट्स इन्फोसिस में इंटर्न करेंगे ताकि वह कंपनी के साथ भविष्य में काम कर सकें. इन्फोसिस के सीईओ एंड मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल सिक्का ने कहा, 'नए पाठ्यक्रम के जरिए क्लाइंट की समस्याओं को सुधारने में भी मदद मिलेगी और स्टैनफोर्ड के साथ हाथ मिलाने से डाटा साइंस के क्षेत्र को भी मजबूती प्रदान होगी.'
ICME के डायरेक्टर मार्गोट गेरिस्टन ने कहा, 'इंस्टीट्यूट कंप्यूटेशनल और मेथमेटिकल मॉडल विकसित करेगा जिससे कॉम्प्लेक्स समस्याओं को ठीक करने में आसानी होगी.'