scorecardresearch
 

इंफोसिस के नए CEO सलिल एस पारेख, IIT से की है पढ़ाई

दिग्गज आईटी कंपनी Infosys ने सलील एस. पारेख को कंपनी का नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किए जाने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
Salil S Parekh
Salil S Parekh

Advertisement

दिग्गज आईटी कंपनी Infosys ने सलील एस. पारेख को कंपनी का नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किए जाने का ऐलान किया है. वह 2 जनवरी से कार्यभार संभालेंगे. विशाल सिक्का के इस्तीफा देने के बाद से कंपनी तीन महीने से नए सीईओ की तलाश में थी.

उनकी इस उपलब्धि पर उनके जानने वाले कहते हैं कि वह मीठी बोली और दृढ़ निश्चय वाले शख्स हैं. उनकी इसी खासियत के वजह से वह आज इस पायदान पर खड़े हैं.

इस लड़की ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड, गरीबी में कटे थे बचपन के दिन

2 दर्जन उम्मीदवारों के बीच से हुआ चयन

बता दें, 53 वर्षीय पारेख का चयन तीन महीने की खोज के बाद दो दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों में से किया गया है. इंफोसिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक वह दो जनवरी 2018 को पदभार ग्रहण करेंगे. पारेख साल 2000 में कैपजेमिनी से जुड़े थे. उन्होंने समूह में लीडर के रूप में विभिन्न पदों पर काम किया.

Advertisement

फुटपाथ पर रहती है ये लड़की, पीएम मोदी कर चुके हैं सम्मानित

पारेख ने भारत में कैपजेमिनी के ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट होने के साथ उन्होंने कर्नेल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. इसके अलावा उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली.

30 साल का अनुभव

कंपनी के निदेशक मंडल के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने कहा कि पारेख के पास आईटी सेवा क्षेत्र में लगभग तीन दशक काम करने का अनुभव है. कई कारोबारों को बनाने और कई अधिग्रहणों को सफलतापूर्वक प्रबंध करने का उनका शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि निदेशक मंडल का मानना है कि ऐसे परिवर्तनकारी समय में इंफोसिस का नेतृत्व करने के लिए पारेख एकदम उचित व्यक्ति हैं.

इस शख्स ने घर की छत पर बनाया एयरक्राफ्ट, अब मिली उड़ाने की इजाजत

Infosys के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने कहा कि कई कारोबारों को बनाने और कई अधिग्रहणों का सफलतापूर्वक प्रबंधन करने का उनका शानदार रिकॉर्ड है. बदलाव के इस समय में कंपनी का नेतृत्व करने के लिए सलील एस. पारेख बिल्कुल सही इंसान हैं.

Advertisement
Advertisement