इस समय दुनिया को जितनी खुशी डोनाल्ड ट्रंप के आने की नहीं है, उतना दुख ओबामा के जाने का है. अब सबकी निगाहें इसी बात पर हैं कि ओबामा आखिरकार कहां जाएंगे. वे कहां रहेंगे, क्या करेंगे.
पहले सवाल का जवाब आज हम आपको देते हैं. ओबामा अब व्हाइट हाउस छोड़कर जहां जाने वाले हैं, वो घर कुछ ऐसा है.
ऐसा है नया घर
ओबामा ने एक घर किराए पर लिया है. ये घर 8,200 स्क्वायर फीट का है. ये केलोरामा में है और व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर है. इसमें 8 बेडरूम और साढ़े 9 बेडरूम हैं. ये तस्वीरें 2014 की हैं, जब इस घर को बेचा गया था. इसलिए ये संभव है कि इस घर में ओबामा के लिए कुछ बदलाव किए गए हों.
गौरतलब है कि ओबामा का सामान यहां शिफ्ट होना आरंभ हो गया है. हाल ही में एक पत्रकार ने उनका सामान इस घर में शिफ्ट होते हुए तस्वीर भी पोस्ट की.
Moving van outside the Obama's new home in Kalorama. @wusa9 pic.twitter.com/GZVf5aPN3o
— Bruce Leshan (@BruceLeshan) January 16, 2017
इस घर की कीमत 6.3 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि ओबामा ने इसे 22 हजार डॉलर प्रतिमाह में किराए पर लिया है. अंतिम बार इसे व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जो लोकहॉर्ट ने खरीदा था. तब से ये प्रॉपर्टी उन्हीं के पास है.