दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप नेता अरविंद केजरीवाल की जीत ने आईआईटी खड़गपुर के छात्रों को खासा प्रभावित किया है. आईआईटी स्टूडेंट्स अब करियर के रूप में राजनीति पॉलिटिक्स के विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं.
आपको बता दें कि केजरीवाल ने भी 1985 में आईआईटी खड़गपुर से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है.
आईआईटी खड़गपुर में मेकैनिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र अटल आशुतोष अग्रवाल ने कहा, ‘आईआईटी से स्नातक करने के बाद मेरे सामने राजनीति भी सभी विकल्पों में से एक है. केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि आईआईटी और इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के लोग भी राजनीति में सफल हो सकते हैं'.
दिल्ली निवासी अग्रवाल के मन में राजनीति के प्रति तब रूझान पैदा हुआ, जब उन्होंने आईआईटी के पूर्व छात्र (केजरीवाल) को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते देखा.
पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके अग्रवाल ने कहा, ‘केजरीवाल ने हमारे लिए राजनीति में एंट्री को आसान बना दिया है. उन्होंने हमें एक रास्ता दिखाया है'.
फेसबुक पर सैकड़ों युवा आईआईटियन राजनीतिक घटनाक्रमों और पार्टी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए कम्युनिटी पेज ‘आप आईआईटी खड़गपुर’ पर एकजुट हुए हैं. पेज पर 20 हजार से ज्यादा ‘लाइक’ पहले ही आ चुके हैं.
इनपुट: भाषा