scorecardresearch
 

ICAI CA की टॉपर इति CS की टॉप 3 रैकिंग में, बनी मिसाल

हाल ही में ICAI CA फाइनल के रिजल्‍ट घोषित हुए हैं. इसमें टॉप करने वाली इति अग्रवाल के बारे में जानिए खास बातें...

Advertisement
X
ICAI
ICAI

Advertisement

लखनऊ की रहने वाली इति अग्रवाल ने द इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी ICAI CA फाइनल में टॉप करके जता दिया था कि मजबूत इरादों को मंजिल मिल ही जाती है. इति ने आज जारी हुए CS रिजल्‍ट में टॉप 3 में जगह बनाई है. वे मेरिट लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं. इति के पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और वे उसकी इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं.

ला मार्टिनियर गर्ल्‍स कॉलेज यानी LMGC से पढ़ चुकीं इति की तारीफ करते लोग नहीं थकते. LMGC की वाइस-प्रिंसिपल आश्रिता दास कहती हैं, 'हमें पता है कि वो जीवन में जिस भी चीज को छुएगी उसे सोना ही बना देगी. हमें उस पर गर्व है और हम उसके लिए काफी खुश हैं.' इति ने भरतनाट्यम सीखा है. उन्‍हें पेंटिंग करना भी खूब पसंद है.

Advertisement

पढ़ाई में भी अव्‍वल हैं दंगल गर्ल जायरा वसीम

क्‍या करना चाहती हैं
इति कहती हैं कि वे सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं. वे इसी की तैयारियां कर रही हैं. उनका लक्ष्‍य देश की सेवा करना है.

10-12 घंटे पढ़ती हैं
इति हर रोज 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती हैं. उनके परिवार वाले बताते हैं कि इति बचपन से ही ऐसी हैं. पढ़ाई को ही वे सक्‍सेस मंत्र बताती हैं.

टॉपर रहीं हैं इति
इति ने 12वीं, फिर नवंबर 2013 में हुए IPCE एग्‍जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया था. इससे पहले वे ISC एग्‍जाम में भी टॉप कर चुकी हैं. अब वे CS के एग्‍जाम रिजल्‍ट का इंतजार कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement