scorecardresearch
 

इंस्टीट्यूट ऑफ रुरल मैनेजमेंट आणंद, गुजरात में फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स

इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आणंद की स्थापना 1979 में की गई थी. इस इंस्‍टीट्यूट को गुजरात सरकार और भारत सरकार के सहयोग से शुरू किया गया था. यह कॉलेज ग्रामीण प्रबंधन के क्षेत्र में कोर्स संचालित करता है.

Advertisement
X
Institute of Rural Management, Anand
Institute of Rural Management, Anand

कॉलेज का नाम: इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आणंद (IRMA)

कॉलेज का विवरण: इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आणंद की स्थापना 1979 में की गई थी. इस इंस्‍टीट्यूट को गुजरात सरकार और भारत सरकार के सहयोग से शुरू किया गया था. यह कॉलेज ग्रामीण प्रबंधन के क्षेत्र में कोर्स संचालित करता है.

फैसिलिटी: IRMA में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:
लाइब्रेरी
क्लासरूम
कंप्यूटर
स्पोर्ट्स ग्राउंड

संपर्क: पोस्ट बॉक्स नं. 60, आणंद, गुजरात- 388001
वेबसाइट: www.irma.ac.in
फोन न: 02692 – 260391 / 260181

IRMA में मैनेजमेंट से संबंधित निम्‍नलिखित डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. एआईयू (Association of Indian Universities) ने इस कोर्स को एमबीए की डिग्री के बराबर माना है. यह कोर्स AICTE से मान्यता प्राप्त है.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया:
GCET और IRMA क्‍वालीफाई करने वाले स्‍टूडेंट्स ही एडमिशन ले सकते हैं.

Advertisement

प्लेसमेंट: यहां कई बड़ी बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती है :-
गुजरात कॉर्पोरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लि.
मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल लि
नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड
गोदरेज एग्रोवेट
येस बैंक

Advertisement
Advertisement