scorecardresearch
 

इंटेल ने किड्स के लिए लॉन्च किया टैबलेट

कैलीफोर्निया की चिप निर्माता कंपनी इंटेल और मेटिस लर्निंग ने मंगलवार को 2 से 10 साल के बच्चों के लिए टैबलेट लांच किया. इस टैबलेट की कीमत 9,999 रुपये है. यह जानकारी यहां के एक अधिकारी ने दी है.

Advertisement
X
Intel
Intel

कैलीफोर्निया की चिप निर्माता कंपनी इंटेल और मेटिस लर्निंग ने मंगलवार को 2 से 10 साल के बच्चों के लिए टैबलेट लांच किया. इस टैबलेट की कीमत 9,999 रुपये है. यह जानकारी यहां के एक अधिकारी ने दी है.

Advertisement

इंटेल के मार्केटिंग फील्ड के साउथ एशिया डायरेक्टर संदीप अरोड़ा ने कहा है कि भारत में टेक्नोलॉजी का बाजार बदल रहा है. टैबलेट का इस्तेमाल शिक्षा में किया जा सकता है. बच्चों के टैबलेट 'एडी' का प्रदर्शन बेहतर है और बैटरी लंबे समय तक चलती है तथा इसमें शिक्षा से संबंधित अच्छी मैटेरियल है.

मेटिस लर्निंग सोल्यूशंस के को- फाउंडर भरत गुलिया ने कहा कि कंपनी ने इस टैबलेट के लिए 500 बच्चों के साथ एक पायलट परियोजना की थी.

उन्होंने कहा है कि हमे इसे तैयार करने में 2-3 साल लग गया. बच्चों को ऐसा कुछ दिया जाना बेहद जरूरी है, जिसमें वे रम सकें. उनके जीवन का यह बेहद महत्वपूर्ण समय होता है.

एडी में एंड्रायड 4.2 का इस्तेमाल किया गया है. इसकी इंटर्नल स्टोरेज कैपेसिटी 16 जीबी है, जिसे बढ़ाकर 32 जीबी किया जा सकता है. बच्चों में भावनात्मक और वैचारिक क्षमता का विकास करने के लिए इसमें 160 एप्लिकेशन डाले गए हैं. देश में अभी टैबलेट का बाजार 40 लाख का है. इसका 10 फीसदी बच्चों के टैबलेट का बाजार है. गुलिया ने कहा है कि हम स्कूलों और प्री-स्कूलों से गठजोड़ कर रहे हैं. प्री-स्कूल विशेष दिलचस्पी ले रहे हैं. एक महीने तक यह ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर मिलेगा. उसके बाद यह साधारण रिटेल स्टोरों में मिलने लगेगा.

Advertisement
Advertisement