scorecardresearch
 

जो खुद ठीक से पढ़े नहीं पर दुनिया को पढ़ा गए, ऐसे थे चार्ल्‍स डिकेंस

मशहूर लेखक चार्ल्‍स डिकेंस का आज निधन हुआ था. जानिए उनके बारे में...

Advertisement
X
चार्ल्‍स डिकेंस
चार्ल्‍स डिकेंस

Advertisement

चार्ल्‍स डिकेंस के बारे में कहा जाता है कि वो ऐसे लेखक थे जो खुद ठीक से स्‍कूल नहीं गए लेकिन दुनिया को पढ़ा गया. जानिए उनके बारे में और बातें...

- समाजिक आलोचक और लेखकर चार्ल्‍स डिकेंस का निधन साल 1870 में 9 जून को हुआ था.

देश को पहली नौसेना देने वाले थे शिवाजी, जानिए कई अनसुनी बातें

- उनकी प्रमुख कृतियों में डेविड कॉपरफील्‍ड, ऑलिवर ट्विस्‍ट, ग्रेट एक्‍सपेक्‍टेशन, ए टेल ऑफ टू सिटी आदि को शामिल किया जाता है.

- डिकेंस की कहानियों ने अंग्रेजी समाज की कुप्रथाओं और कमियों पर करारी चोट की.

कपूर परिवार के प‍हले स्टार जिन्होंने एक्ट‍िंग की खातिर छोड़ दी लॉयर की नौकरी

-20 साल साप्‍ताहिक पत्रिका एडिट करने के साथ उन्‍होंने 15 उपन्‍यास और सैकड़ों कहानियां लिखीं.

Advertisement
Advertisement