विश्व जनसंख्या दिवस हमें याद दिलाता है कि अगर आबादी बढ़ने की यही रफ्तार रही तो दुनिया के संसाधन सिमटते रहेंगे.
1. 1.40 अरब चीन की आबादी है, जो इस मामले में पहले नंबर पर है.
2. 1.28 अरब भारत की आबादी है जो दूसरे पायदान पर खड़ा है.
3. दुनिया की आबादी 7.3 अरब है.
4. तीन नंबर पर आने वाले अमेरिका की जनसंख्या 32 करोड़ है.
5. दुनिया की आबादी इस साल अब तक 4.2 करोड़ बढ़ चुकी है.