scorecardresearch
 

IAS एग्‍जाम में पूछे गए ऐसे सवाल, जिन्‍हें पढ़कर चकरा जाएंगे आप...

हमारे देश में कठिनतम परीक्षाओं में से एक सिविल सर्विस के एग्‍जाम को माना जाता है. जानिए कैसा सवाल पूछे जाते हैं वहां...

Advertisement
X
EXAM
EXAM

Advertisement

कोई सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा हो तो उसे घंटो पढ़ते देखा होगा आपने. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि सिविल सर्विस के एग्‍जाम को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है.

पर, हाल ही में कुछ ऐसे प्रश्‍न हमें मिले हैं जिन्‍हें सिविल सर्विस के एग्‍जाम में पूछा गया है, और जिन्‍हें पढ़कर आपका दिमाग चकरा जाएगा. इनमें से कुछ सवाल इस तरह हैं-

- आप क्रंकीट फ्लोर पर अंडे को कैसे गिराएंगे कि वो टूटे नहीं?

- आधे कटे हुए सेब की तरह क्‍या दिखाई देता है?

- अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्‍या करेंगे?

IAS बनना चाहते हैं, तो ऐसे करें तैयारी

- एक सीधी लाइन के माध्‍यम से 5+5+5=550 को सही इक्‍वेशन बनाकर दिखाएं.

- एक अपराधी को मौत की सजा हुई है. उसे तीन कमरों में से एक को चुनने को कहा गया है. पहले कमरे में आग लगाई गई है, दूसरे कमरे में ऐसे हत्‍यारें हैं जिनके पास भरी हुई बंदूके हैं और तीसरे में ऐसे शेर हैं, जिन्‍होंने 3 साल से कुछ नहीं खाया है. बताओ कौन सा कमरा उसके लिए सुरक्षित होगा?

Advertisement

- क्‍या आप क्रम में आने वाले तीन दिनों के नाम बता सकते हैं जिनमें बुधवार, शुक्रवार या रविवार ना आए.

परीक्षा में लाने हैं अच्छे मार्क्स तो अपनाएं ये टिप्स

- आप क्‍या करेंगे जब आपको एक सुबह अचानक पता चले कि आप गर्भवती हो गए हैं.

- दो जुड़वां बच्‍चे आदर्श और अनुपम का जन्‍म मई में हुआ है पर उनका जन्‍मदिन जून में आता है. ये कैसे संभव है?

- मोर ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता. तो उन्‍हें बच्‍चे कैसे मिलते हैं?

- अगर दो है कंपनी और तीन है क्राउड या भीड़ तो बताओ चार और पांच क्‍या है?

UPSC मेन्स में कैसे लिखें बेहतर, ये 6 टिप्स करेंगे मदद

- एक बिल्‍ली के तीन बच्‍चे हैं: जनवरी, मार्च और मई. तो बताओ मां का क्‍या नाम है?

- जेम्‍स बॉन्‍ड को एक एयरप्‍लेन से बिना पैराशूट के फेंक दिया गया. पर वे बच गए. कैसे?

- अगर आठ आदमियों को एक दीवार बनाने में दस घंटे लगाते हैं तो चार आदमियों को दीवार बनाने में कितना समय लगेगा?

- कोई आदमी आठ दिनों तक बिना सोए कैसे रह सकता है?

- बे ऑफ बंगाल किस राज्‍य में है?

- भगवान राम ने अपनी पहली दिवाली कहां मनाई थी?

Advertisement
Advertisement