जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 'नॉर्थ ईस्ट नेरेटिव, नेटवर्क और नेगोसिएशन' विषय पर 4 फरवरी से 6 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
इस सम्मेलन में देश-विदेस के कई प्रोफेसर भी भाग लेंगे. इसके अलावा सम्मेलन में कई सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें नॉर्थ ईस्ट रिजन की संस्कृति पर प्रकाश डाला जाएगा.
कार्यक्रम में भाग लेने वालों में स्कॉलर, सोशल साइंटिस्ट और भारत के पड़ोसी देश के कई ऐसे लोग भी शामिल होंगे जो नॉर्थ ईस्ट से जुड़े मुद्दो पर काम कर चुके हैं. इस सम्मेलन पर नॉर्थ ईस्ट की समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी.